बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. akshay kumar is enjoying vacation in italy
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 अक्टूबर 2018 (11:44 IST)

छोटे-छोटे पलों में जिंदगी बिताने अक्षय कुमार चले इटली

Akshay Kumar
बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार फिल्‍म हाउसफुल 4 की शूटिंग को लेकर व्‍यस्‍त चल रहे हैं, लेकिन व्‍यस्‍तता के बाद भी अक्षय अपने परिवार को पूरा समय देते हैं। हाल ही में अक्षय ने एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए बताया है कि वह परिवार के साथ छुट्टी मनाने इटली निकल गए हैं।
 
 
अक्षय कुमार फोटो के साथ कैप्शन में लिखा कि मेरे पास फुरसत के कुछ दिन थे तो परिवार के साथ एक क्विक और शॉर्ट वेकेशन पर निकल आया, क्योंकि जब आप पीछे मुड़ कर देखते है तो इन्हीं छोटे-छोटे पलों में जिंदगी नजर आती है।
 

फोटो मे अक्षय पत्नी ट्विकंल खन्‍ना और बेटी नितारा के साथ नजर आ रहे हैं। इससे पहले अक्षय ने अपनी बेटी के जन्मदिन पर भी तस्वीर पोस्ट की थी। वह अपने फ्री टाइम में अक्सर अपनी बेटी के साथ खेलते हुए समय बिताते हैं।
ये भी पढ़ें
#Metoo का असर: बीमार पड़े आलोकनाथ, गुजर रहे मेंटल ट्रामा से