मंगलवार, 21 मार्च 2023
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. prakash raj injured heads to hyderabad for surgery
Written By
पुनः संशोधित बुधवार, 11 अगस्त 2021 (10:58 IST)

प्रकाश राज हुए हादसे का शिकार, सर्जरी के लिए रवाना हुए हैदराबाद

बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के दिग्गज अभिनेता प्रकाश राज एक हादसे का शिकार हो गए, जिसकी वजह से उन्हें फ्रैक्चर हो गया है। इस बात की जानकारी प्रकाश राज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है।

 
प्रकाश राज ने ट्वीट किया, 'थोड़ा सा गिरा… एक छोटा सा फ्रैक्चर। सर्जरी के लिए अपने दोस्त डॉ गुरुवरेड्डी के सुरक्षित हाथों में हैदराबाद जा रहा हूं। ठीक हो जाऊंगा चिंता की कोई बात नहीं। मुझे अपने दुआओं में याद रखना।' 
 
इस खबर के सामने आने के बाद फैंस प्रकाश राज के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। बता दें कि प्रकाश राज ने बॉलीवुड के अलावा तेलुगु, कन्नड़, तमिल, मराठी और मलयाली फिल्म इंडस्ट्री में भी जबरदस्त पहचान हासिल की है। 
 
प्रकाश राज वॉन्टेड, सिंघम, दबंग 2, मुंबई मिरर, पुलिसगिरी, जैसी कई हिट फिल्मों में विलेन का किरदार निभा चुके हैं। वह मूवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (MMA) के लिए प्रेसिडेंट पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। एमएए चुनाव हैदराबाद में होंगे।
 
ये भी पढ़ें
60 के हुए सुनील शेट्टी: बेस्ट 5 मूवीज़