शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. prabhas film adipurush nes lyrical motion poster out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 22 अप्रैल 2023 (10:54 IST)

अक्षय तृतीया के मौके पर 'आदिपुरुष' का नया मोशन पोस्टर रिलीज, दमदार लुक में नजर आए प्रभास

अक्षय तृतीया के मौके पर 'आदिपुरुष' का नया मोशन पोस्टर रिलीज, दमदार लुक में नजर आए प्रभास | prabhas film adipurush nes lyrical motion poster out
साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' अपनी घोषणा के वक्त से ही सुर्खियों में हैं। बीते दिनों 'आदिपुरुष' का टीजर रिलीज किया गया था, जिसके बाद फिल्म का जमकर मजाक उड़ाया गया। इसके बाद मेकर्स ने फिल्म में कुछ बदलाव करने के लिए इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी थी। इस फिल्म में प्रभास भगवान राम, कृति सेनन माता सीता और सैफ अली खान लंकेश के किरदार में नजर आने वाले हैं।

 
हाल ही में राम नवमी के मौके पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया गया था, जिसमें प्रभास भगवान राम, कृति सेनन माता सीता और सनी सिंह लक्ष्मण के किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं बजरंग के रूप में देवदत्त नाग नजर आ रहे थे। इसके बाद हनुमान जयंती के मौके पर फिल्म से हनुमान का कैरेक्टर पोस्टर भी रिलीज किया गया था। 
 
वहीं अब अक्षय तृतीया के मौके पर 'आदिपुरुष' का एक नया लिरिकल मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है। इस मोशन पोस्टर में प्रभास़, धनुष पर बाण चढ़ाए नजर आ रहे हैं। साथ ही बैकग्राउंड में 'जय श्री राम' का ऑडियो चल रहा है। इस लिरिकल पोस्टर को हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया गया है। इसे अजय-अतुल ने बनाया है। इस गाने के लिरिसिस्ट मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं।
 
इस मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए प्रभास ने कैप्शन में लिखा, 'जब न जा पाओ सारे धाम तो बस ले लो प्रभु का नाम जय श्री राम।'
 
बता दें कि फिल्म आदिपुरुष का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं। इस फिल्म में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान, सनी सिंह और देवदत्त नजर आने वाले हैं। 'आदिपुरुष' 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
कंगना रनौट को भारी पड़ा दलाई लामा और जो बाइडन का मजाक उड़ाना, ऑफिस के बाहर हुआ विरोध प्रदर्शन