शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Salman Khan movie kisi ka bhai kisi ki jaan box office report
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023 (17:03 IST)

किसी का भाई किसी की जान की बॉक्स ऑफिस पर कैसी है ओपनिंग?

किसी का भाई किसी की जान की बॉक्स ऑफिस पर कैसी है ओपनिंग | Salman Khan movie kisi ka bhai kisi ki jaan box office report
  • किसी का भाई किसी की जान ने बॉक्स ऑफिस पर की धीमी शुरुआत
  • पहले दिन का कलेक्शन 15 से 20 करोड़ रुपये के बीच संभव
  • दर्शकों को आ रही है पसंद, ज्यादातर फिल्म समीक्षकों ने दिए निगेटिव रिव्यू 
Box office report of Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: सलमान खान की ईद पर रिलीज हुईं ज्यादातर फिल्में कामयाब रही हैं इसलिए बॉलीवुड वालों की उम्मीद बढ़ जाती है। कोविड के कारण पिछले कुछ सालों से ईद पर सलमान की फिल्में नजर नहीं आईं, लेकिन 2023 से यह सिलसिला शुरू हो गया है। 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज हुई है जिससे फिल्म व्यवसाय से जुड़े लोगों को बहुत ज्यादा उम्मीद है। 
 
किसी का भाई किसी की जान की बॉक्स ऑफिस ओपनिंग बहुत अच्छी नहीं रही। मल्टीप्लेक्स में सुबह के शो में हॉल लगभग 40 प्रतिशत तक ही भरे हुए थे। सलमान जैसे स्टार की फिल्म के लिए ये बात ठीक नहीं है। आमतौर पर पहले दिन लगभग सभी शो हाउसफुल रहते हैं। 
 
दोपहर और शाम के शो में एडवांस बुकिंग अच्छी है, लेकिन ऐसी नहीं कि रिकॉर्ड टूट जाए। सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में भी ज्यादा भीड़ नजर नहीं आ रही है। 

 
पहले दिन का कलेक्शन
अनुमान के आधार पर कहा जा सकता है कि पहले दिन का कलेक्शन 15 से 20 करोड़ रुपये के लगभग रहेगा, जो सलमान जैसे सितारे की उपस्थिति को देखते हुए कम है। सलमान की फिल्मों से कम से कम 40 करोड़ रुपये की ओपनिंग की उम्मीद सभी को रहती है। 
 
दूसरे और तीसरे दिन बढ़ सकते हैं कलेक्शन 
किसी का भाई किसी की जान को दूसरे दिन ईद होने के कारण बॉक्स ऑफिस पर बहुत फायदा हो सकता है। तीसरे दिन रविवार होने के कारण भी कलेक्शन में उछाल आ सकता है, लेकिन ये बात तय है कि पहले वीकेंड पर 100 करोड़ का आंकड़ा छू पाना 'किसी का भाई किसी की जान' के लिए मुश्किल है। 
 
क्या है दर्शकों की प्रतिक्रिया? 
फिल्म समीक्षकों को 'किसी का भाई किसी की जान' पसंद नहीं आई है और ज्यादातर ने फिल्म की आलोचना की है। दूसरी ओर जो दर्शक फिल्म देख कर बाहर निकले हैं उनमें से ज्यादातर को पसंद आ रही है। यदि ज्यादा दर्शकों को फिल्म पसंद आती है तो यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। 
ये भी पढ़ें
देवर नमाशी की फिल्म 'बैड बॉय' हो रही है रिलीज, जानिए क्या कह रही हैं भाभी मदालसा शर्मा