रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. pooja hegde looks hot in purple gown photos goes viral
Last Modified: गुरुवार, 21 मार्च 2024 (11:43 IST)

पर्पल गाउन में पूजा हेगड़े का ग्लैमरस अंदाज, तस्वीरें वायरल

pooja hegde looks hot in purple gown photos goes viral - pooja hegde looks hot in purple gown photos goes viral
Pooja Hegde Hot Photo: पूजा हेगड़े ने अपनी दमदार एक्टिंग और खूबसूरती से फिल्म इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई हैं। पूजा अपने ग्लैमरस अवतार से अक्सर इंटरनेट पर तहलका मचा देती हैं। वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल पूजा हर आउटफिट में बेहद खूबसूरत दिखती हैं। 
 
हाल ही में पूजा हेगड़े ने पर्पल कलर के गाउन में अपनी तस्वीरें शेयर की है। इस डीपनेक गाउन में पूजा अपने क्लीवेज फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। 
 
पूजा ने ग्लॉसी मेकअप, खुले कर्ली बालों के साथ अपना लुक कम्प्लीट किया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने पैरों में ड्रेस से मैचिंग कलर के हाई हिल्स कैरी किए है। 
 
तस्वीरों में पूजा हेगड़े बेहद ग्लैमरस अंदाज में पोज देती दिख रही हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, Backstage to centre stage
 
पूजा हेगड़े के वर्क फ्रंट की बात करें तो वहज जल्द ही हाउस‍फुल 5, सनकी और देवा जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं। 
 
ये भी पढ़ें
बहुत चटपटा है आज का यह नया चुटकुला : होली का रंग और दिवाली का बम