मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Payal Rohatgi is ekta kapoor favorite contestant in Lock Upp
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 अप्रैल 2022 (13:19 IST)

Lock Upp में पायल रोहतगी को एकता कपूर ने बताया अपना सबसे पसंदीदा कैदी

Lock Upp में पायल रोहतगी को एकता कपूर ने बताया अपना सबसे पसंदीदा कैदी - Payal Rohatgi is ekta kapoor favorite contestant in Lock Upp
लॉक अप में पायल रोहतगी शेरनी बनकर दहाड़ रही हैं, जिसकी आवाज उनके फैंस को सुनाई दे रही है। अब तो पायल का उम्दा गेम, लॉक अप की कर्ता–धर्ता और शो की मालकिन एकता कपूर को भी बहुत पसंद रहा है। हाल ही में एकता ने शो में शिरकत की थी, जहां उन्होंने अपने पसंदीदा कैदियों के नाम बताए।  
इस लिस्ट में सबसे पहले आया पायल रोहतगी का नाम। जिसे सुन पायल ने एकता का शुक्रिया अदा किया। हुआ यूं कि आल्ट बालाजी के 5 साल पूरे होने की खुशी और लॉक अप ने 300 मिलियन क्रॉस करने की खुशी, कैदियों के साथ बांटने के लिए एकता लॉक अप में आईं, जहां उन्होंने अपने 5 पसंदीदा कैदीयो के नाम बताए। 
 
एकता ने कहा "मैं बताऊंगी की मेरे सबसे फेवरेट 5 कैदी कौन हैं। पहले नंबर पर पायल, उसके बाद दूसरे नंबर पर आजमा, अंजली तीसरे नंबर पर, जीशान चौथे और नंबर 5 पर पूनम पांडे और मुनव्वर फारूकी।" 
 
एकता ने कहा कि मुन्नवर का गेम शुरुवात में काफी स्ट्रॉन्ग था लेकिन अब वो ठीक से खेल नही रहे हैं। एकता ने लड़कों की वीक परफॉर्मेंस पर कमेंट भी किया और उन्हे अच्छा खेलने की चेतावनी भी दी।
आपको बता दे की एकता ही नही हैं जो पायल के स्ट्रॉन्ग गेम से प्रभावित हैं बल्कि कंगना को भी पायल का खेल काफी पसंद आता है और वह अक्सर शो में तारीफ भी करती नजर आती हैं। पायल के जबरदस्त खेल से शो के लगभग सारे कैदी उनके पीछे पड़े रहते कि किसी भी तरह उसका गेम बिगाड़ा जाए, लेकिन ये शेरनी अपनी चतुराई और तेज तर्रार दिमाग से शो में सबसे आगे बनी हुई हैं और अकेले ही काफी स्ट्रॉन्ग होकर अपना खेल, खेल रही हैं।
ये भी पढ़ें
ब्लॉकबस्टर KGF चैप्टर 2 का आज RCB बायो बबल में किया जाएगा प्रीमियर