शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Palangtod, Siskiyaan Season 2, Palangtod, ULLU Originals
Written By
Last Updated : बुधवार, 31 अगस्त 2022 (12:57 IST)

Palangtod Siskiyaan Season2 पलंगतोड़ सीरिज में सिसकियां सीज़न 2 उल्लू पर: 2 सितंबर से होगी स्ट्रीमिंग

Palangtod Siskiyaan Season2 पलंगतोड़ सीरिज में सिसकियां सीज़न 2 उल्लू पर: 2 सितंबर से होगी स्ट्रीमिंग - Palangtod, Siskiyaan Season 2, Palangtod, ULLU Originals
Palangtod Siskiyaan Season 2 पलंगतोड़ सीरिज में सिसकियां सीज़न 2 उल्लू पर। 2 सितंबर से होगी स्ट्रीमिंग। उल्लू की वेबसीरिज पलंगतोड़ में सिसकियां 2 बेहद लोकप्रिय है और दर्शकों के बीच भारी लोकप्रिय है। दर्शकों की मांग पर पलंगतोड़ सीरिज में सिसकियां सीज़न 2 को फिर वापस लाया जा रहा है। 


 
पलंगतोड़ सिसकियां सीज़न 2 (Palangtod Siskiyaan Season 2) में देखने को मिलेगा ससुर और बहू का रिश्ता। बहू अपने बीमार ससुर की देखभाल करती है। एक नर्स भी लाती है, लेकिन लम्पट ससुर की हसरतें कुछ और ही थी। 
 
पलंगतोड़ सिसकियां सीज़न 2 (Palangtod Siskiyaan Season 2) में इस बार हॉट सीन की भरमार लग रही है। ससुर की हसरतें पूरी होती हैं या नहीं यह उल्लू ओरिजनल पर देखने के बाद ही पता चलेगा। 


 
पलंगतोड़ सिसकियां सीज़न 2 (Palangtod Siskiyaan Season 2) के कलाकारों की बात की जाए तो नूर मालबिका दास, तारकेश चौहान, शिवकांत लखन पाल, सोहिल शेख और राजेश यादव जैसे कलाकार हैं। 
 
पलंगतोड़ सिसकियां सीज़न 2 (Palangtod Siskiyaan Season 2)  को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में देखा जा सकेगा। पलंगतोड़ सिसकियां सीज़न 2 का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है और दर्शकों को पसंद आ रहा है।