गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. palak tiwari reveals secrets about aryan khan personality
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 15 अप्रैल 2023 (14:56 IST)

पलक तिवारी ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन के खोले राज, बोलीं- हमेशा खुद में रहता है...

पलक तिवारी ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन के खोले राज, बोलीं- हमेशा खुद में रहता है... | palak tiwari reveals secrets about aryan khan personality
श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी जल्द ही सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। इससे पहले पलक हार्डी संधू के साथ एक म्यूजिक वीडियो 'बिजली बिजली' से फैंस का दिल जीत चुकी हैं। बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही पलक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं। उनका नाम अक्सर इब्राहिम अली खान के साथ जोड़ा जाता है।

 
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पलक तिवारी ने इब्राहिम अली खान संग डेटिंग की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। इसके साथ ही बताया कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को लेकर भी बात की है। जब सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में पलक तिवारी से आर्यन खान को लेकर सवाल पूछा तो एक्ट्रेस ने बताया, वह बिल्कुल वैसा ही है, जैसा दिखता है।
 
पलक तिवारी ने आर्यन को लेकर कहा, वो कम बोलता है लेकिन प्रभावी बात करता है और फिर चला जाता है। वो वैसा ही है। वो बहुत ही स्वीट और अच्छा है। आर्यन हमेशा पार्टीज में भी खुद में ही रहता है। अगर आप उससे बात करना चाहते हैं तो वो आपसे बात करेगा लेकिन ऐसे वो शांत किस्म का शख्स है।
 
वहीं इब्राहिम अली खान को लेकर पलक ने कहा, हम एक कपल हैं, यह बात सच नहीं हैं। हम ज्यादातर तभी बात करते हैं, जब कहीं सोशल गैदरिंग में मिलते हैं। हम दोस्त हैं, लेकिन इतने क्लोज नहीं, जितना लोगों को लगता है। इब्राहिम टैलेंटेड हैं और उनके अंदर बड़ा स्टार बनने का पोटेंशियल है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
आलिया भट्ट, सान्या मल्होत्रा से अदिति राव हैदरी तक- ये टॉप 5 अभिनेत्रियां जिन्हें देखने के लिए दर्शक हैं बेसब्र