शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. pakistani singer rahat fateh ali khan got ed notice
Written By

पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान को ईडी का नोटिस, विदेशी मुद्रा की स्मगलिंग का आरोप

पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान को ईडी का नोटिस, विदेशी मुद्रा की स्मगलिंग का आरोप - pakistani singer rahat fateh ali khan got ed notice
पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान पर गंभीर आरोप लगा है। उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने विदेशी मुद्र की स्मगलिंग करने के आरोप में नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी ने राहत फतेह अली खान को फेमा के तहत शोकाज नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। राहत फतेह अली खान पर अवैध तरीके से भारत में 3,40,000 यूएस डॉलर कमाने का आरोप लगा है। इस रकम में से उन्होंने 2,25,000 डॉलर की स्मगलिंग की। 
 
कहा जा रहा है अगर जांच एजेंसी उनके के जवाब से संतुष्ट नहीं हुई तो उन्हें स्मगलिंग की गई रकम पर 300 प्रतिशत जुर्माना देना होगा। अगर वे जुर्माना नहीं देते तो उन्हें लुकआउट नोटिस दिया जाएगा। साथ ही भारत में राहत के कार्यक्रमों पर भी रोक लग सकती है।
 
पहले भी हो चुके हैं गिरफ्तार
इससे पहले साल 2011 में राहत फतेह अली खान को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सवा लाख डॉलर के साथ गिरफ्तार गया था। उस समय राहत इन पैसों से जुड़े कोई दस्तावेज नहीं थे। राहत के साथ उनके प्रबंधक मारूफ और इवेंट मैनेजर चित्रेश को भी हिरासत में लिया गया था।
 
राहत फतेह अली खान मशहूर पाकिस्तानी सिंगर हैं। बॉलीवुड में साल 2003 से करियर की शुरुआत की। राहत फतेह अली खान के सूफियाना अंदाज में गाए रोमांटिक गानों को काफी पसंद किया जाता है।
ये भी पढ़ें
आलिया भट्ट ने खरीदा अपना तीसरा फ्लैट, दिए असल कीमत से इतने ज्यादा पैसे!