मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Oscars 2024 John Cena Goes Nude To Present Best Costume Design Awards
Last Updated : सोमवार, 11 मार्च 2024 (10:30 IST)

Oscar 2024 : न्यूड होकर बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का अवॉर्ड प्रेजेंट करने मंच पर पहुंचे जॉन सीना, सभी हुए हैरान

ऑस्कर अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर दुनियाभर के फिल्मी सितारों का जलवा देखने को मिल रहा

Oscars 2024 John Cena Goes Nude To Present Best Costume Design Awards - Oscars 2024 John Cena Goes Nude To Present Best Costume Design Awards
Oscar Award 2024: फिल्म जगत के सबसे बड़े अवॉर्ड समारोह ऑस्कर अवॉर्ड्स 2024 की शुरुआत हो चुकी है। यह समारोह लॉस एंजिल्स के डॉल्वी थिएटर में हो रहा है। जिमी किमेल अपने करियर में चौथी बार ऑस्कर होस्ट कर रहे है। ऑस्कर अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर दुनियाभर के फिल्मी सितारों का जलवा देखने को मिल रहा है। 
ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह में एक मोमेंट्स ऐसा भी आया जब हॉलीवुड एक्टर और रेसलर जॉन सीना नेक्ड होकर स्टेज पर पहुंच गए। सेरेमनी में बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइनर का अवॉर्ड प्रेजेंट करने जॉन सीना बिना कपड़ों के मंच पर पहुंचे। उन्हें देखकर सभी के होश उड़ गए। 
 
दरअसल, जिमी किमेल 50 साल पहले ऑस्कर के स्टेज पर एक शख्स के न्यूड भागने को लेकर बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा अगर अब ऐसा होता तो क्या होता। इसके बाद जॉन सीना बिना कपड़ों के स्टेज के पीछे छुपते नजर आते हैं। वह जिमी से अपना प्रैंक करने से मना करते हैं। 
 
इसपर जिमी कहते हैं जाइए फिर अवॉर्ड की प्रेजेंट कर दीजिए। जॉन जीना बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर के नाम के लिफाफे से खुद को छुपाते हुए स्टेज पर आए। उन्होंने इसी तरह अवॉर्ड भी प्रेजेंट किया। इसके बाद होस्ट ने उनके शरीर पर पर्दा लपेट दिया। 
 
बता दें कि फिल्म 'पुअर थिंग्स' ने बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन के लिए अवॉर्ड जीता है। इस फिल्म को ऑस्कर में 11 नॉमिनेशन मिले हैं। वहीं ओपेनहाइमर 13 नॉमिनेशन के साथ पहले नंबर पर है।