रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vindu dara singh was celebrating dara singh death by drinking champagne amitabh bachchan was shocked
Last Modified: रविवार, 10 मार्च 2024 (17:32 IST)

जब दारा सिंह के निधन पर शैंपेन खोलकर जश्न मना रहे थे बेटे विंदू, तभी पहुंच गए अमिताभ बच्चन

vindu dara singh was celebrating dara singh death by drinking champagne amitabh bachchan was shocked - vindu dara singh was celebrating dara singh death by drinking champagne amitabh bachchan was shocked
Vindu Dara Singh reveals: एक्टर और पहलवान दारा सिंह को रामानंद सागर की 'रामायण' में हनुमान की भूमिका के लिए आज भी याद किया जाता है। दारा सिह का निधन 83 साल की उम्र में साल 2012 में हो गया था। हाल ही में एक इंटरव्यू में दिवंगत एक्टर के बेटे विंदू दारा सिंह के निधन के समय का एक किस्सा साझा किया है। 
विंदू दारा सिंह ने बताया कि पिता की मृत्यु के बाद उन्होंने शैम्पेन पीकर उनके जीवन और विरासत का जश्न मनाने का फैसला किया था। इसके लिए घर में शैम्पेन खोली गई थीं। इसी बीच जब अमिताभ बच्चन शोक जताने के लिए उनके घर पहुंचे थे, ये सब देखकर चौंक गए थे। 
सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में विंदू ने कहा, मेरे पिताजी ने कहा था कि जब मैं मरूं तो मेरी जिंदगी का जश्न मनाना, रोना मत। दारा सिंह की मौत के बाद उनका परिवार शोक मनाने के लिए एकट्ठा हुआ। हमने सोचा 'पिताजी ने कहा है कि मेरी जिंदगी का जश्न मनाओ'। 
 
विंदू ने कहा, सभी को अलविदा कहने के बाद, हमने शैम्पेन पीना शुरू कर दिया, हम पार्टी करने लगे और कहने लगे, 'पाप के नाम, पापा के नाम।' तभी दरवाजे की घंटी बजी और दरवाजा खोलने पर अमिताभ बच्चन को देखकर चौंक गए। वो वहां संवेदना व्यक्त करने आए थे। 
 
विंदू ने कहा, उन्होंने सोचा होगा कि यहां क्या हो रहा है? अमिताभ बच्चन ने सफेद कपड़े पहने हुए थे और पूरे दिन शूटिंग करने के कारण वह रात को आए थे। उन्होंने पूछा- ये क्या चल रहा है? हमने कहा- पापा ने कहा था मेरी जिंदगी का जश्न मनाना। उन्होंने हमें थंब्सअप दिया। लेकिन उन्हें हमें देखकर झटका तो लगा था। 
 
ये भी पढ़ें
सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर दस्तक दे रही मैं अटल हूं, इस दिन जी5 पर होगा प्रीमियर