गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. celina jaitly reacted on breastfeeding pic in bikini photo
Last Modified: रविवार, 10 मार्च 2024 (12:11 IST)

बिकिनी में ब्रेस्टफीडिंग कराने पर सेलिना जेटली हुईं ट्रोल, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

सेलिना ने बिकिनी पहने अपने बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराते हुए तस्वीर शेयर की थी

celina jaitly reacted on breastfeeding pic in bikini photo - celina jaitly reacted on breastfeeding pic in bikini photo
Celina Jaitley talked about trolling: बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली भले ही फिल्मों से दूर हो लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। वह फैंस के साथ अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती हैं। हाल ही में सेलिना ने बिकिनी पहने अपने बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराते हुए तस्वीर शेयर की थी, जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया।
 
तस्वीर में सेलिना अपने एक बच्चे को स्विमिंग पूल किनारे एक बच्चे को गोद में लिए ब्रेस्टफीडिंग कराते दिख रही हैं। वहीं उनका एक बच्चा पास में लेटा हुआ है। तस्वीर शेयर कर सेलिना ने बताया कि यह उनकी सबसे ज्यादा ट्रोल की गई फोटो है। क्योंकि उन्होंने एक बच्चे को गोद में पकड़ा है लेकिन दूसरे को नीचे रखा है। 
 
वहीं अब सेलिना ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। एक्ट्रेस ने कहा, उन्हें बहुत गलत-गलत शब्दों से बुलाया गया। पर वो जानती हैं कि उस तस्वीर के उनके लिए क्या मायने हैं। बिकिनी में ब्रेस्टफीडिंग कराना कहां से गलत हो गया। लोगों को कुछ भी कहने का बहाना चाहिए। लेकिन सच ये है कि उसमें कुछ गलत नहीं था। माता-पिता होने के तौर पर मैंने और मेरे पति ने बहुत कुछ फेस किया।
सेलिना ने कहा, जुड़वा बच्चा संभालना आसान नहीं होता। अगर मां अपने बच्चे को अपना प्यार खुलकर एक्सप्रेस करे तो लोगों को ये गलत लग जाता है, ऐसे तो ये हर औरत पर अटैक है जो अकेले अपने बच्चों को किसी भी तरह से संभालती है। फिर भी मुझे फर्क नहीं पड़ता कौन क्या कहता है, मैं अपनी लाइफ में खुश हूं। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, बच्चे हमेशा गोद में रहना पसंद नहीं करते हैं। वो पैर पटकने लगते हैं। खुद को फ्री चाहते हैं। जब आपके जुड़वा बच्चे होते हैं तो आप हमेशा उनकी जरूरतों के हिसाब से उनके बीच स्विच करना होता है। विराज, जो कि मेरी गोद में था, उसने दूध पीना खत्म ही किया था और विंस्टन धूप में खेल रहा था और विटामिन डी ले रहा था।
 
ट्रोलिंग पर सेलिना ने कहा, जब मैंने कमेंट्स देखे तो यकीन ही नहीं हुआ कि ऐसी बातें उनके बारे में कही जा रही हैं। लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितना बच्चों को प्यार करते हैं। किस तरह से उनकी परवरिश कर रहे हैं। उनका पालन-पोषण कर रहे हैं। उनकी देखभाल कर रहे हैं। वह बस आलोचना करने के लिए तैयार रहते हैं। 
ये भी पढ़ें
एडल्ट स्टार सोफिया लियोनी का 26 साल की उम्र में निधन, अपार्टमेंट में मिली थीं बेहोश