ओम पुरी और अमिताभ बच्चन की आखिरी मुलाकात (देखिए फोटो)
अमिताभ बच्चन और ओम पुरी ने 'देव' जैसी बेहतरीन फिल्म साथ में की थी। इस फिल्म में दोनों का अभिनय ऊंचाइयों को छूता है। ओम पुरी के निधन की खबर सुन कर अमिताभ बच्चन स्तब्ध रह गए। उन्होंने फेस बुक और ट्वीटर पर लिखा कि ओम पुरी उनके दोस्त, साथी कलाकार और प्रतिभाशाली अभिनेता थे। उनका जाना बहुत दु:खद है। फिर बिग बी ने ओम पुरी के साथ अपनी अंतिम मुलाकात के फोटो भी शेयर किए। अमिताभ से कुछ दिनों पहले ही ओम पुरी मिलने आए थे। अमिताभ 'सरकार 3' की शूटिंग कर रहे थे और ओम पुरी नजदीक ही थे। उन्हें पता चला तो वे बिग बी से मिलने पहुंच गए। देखिए इस मुलाकात के फोटो।
अमिताभ ने एक रिट्वीट भी किया जिसमें वे ओम पुरी को फिल्मफेअर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड देते नजर आ रहे हैं।