शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nusrat jahan named her son yishaan actress decides not to reveal her baby father name
Written By
Last Modified: रविवार, 29 अगस्त 2021 (13:22 IST)

नुसरत जहां ने अपने बेटे का रखा यह नाम, पिता का नाम बताने से किया इनकार

Nusrat Jahan
बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने 26 अगस्त को बेटे को जन्म दिया है। मां बनने के बाद से ही नुसरत को सोशल मीडिया पर खूब बधाइयां मिल रही हैं। वहीं लोग एक्ट्रेस से सवाल भी कर रहे हैं कि बच्चे का बाप कौन है? 

 
बीते दिनों नुसरत ने बिजनेसमैन निखिल जैन संग अपनी शादी को अमान्य करार दिया था। जिस पर जमकर बवाल मचा था। इस विवाद के बीच नुसरत ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। वहीं नुसरत की प्रेग्नेंसी पर निखिल जैन ने कहा था कि ये बच्चा उनका नहीं है।
 
खबरों के अनुसार नुसरत जहां ने अपने बच्चे के पिता का नाम बताने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह सिंगल मदर बनी रहेंगी। 
 
नुसरत जहां ने अपने बेटे का नाम ईशान (Yishaan) रखा है। नुसरत और एक्टर यश दासगुप्ता के रिलेशनशिप की खबरें काफी समय से आ रही है। डिलीवरी के समय नुसरत को यश दासगुप्ता ही अस्पताल लेकर पहुंचे थे। हालांकि दोनों ने अपने रिलेशनशिप को कभी कंफर्म नहीं किया है। 
 
ये भी पढ़ें
जैकी श्रॉफ को इंटीमेट सीन शूट करने में आती है शर्म, बोले- पूरी दुनिया देख रही होती है