मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. abhishek bachchan out of john abraham ayyappanum koshiyum remake
Written By
Last Modified: रविवार, 29 अगस्त 2021 (12:01 IST)

'अय्यप्पनम कोशियुम' के हिन्दी रीमेक से बाहर हुए अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम संग आने वाले थे नजर!

Ayyappanum Koshiyum
अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम की जोड़ी कई‍ हिट फिल्मों में साथ नजर आ चुकी है। बीते दिनों खबर आई थी कि अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम साउथ की हिट फिल्म 'अय्यप्पनम कोशियुम' के हिन्दी रीमेक में साथ नजर आने वाले हैं। गहालांकि अब फैंस के लिए थोड़ी निराश करने वाली खबर सामने आई है। 
 
ताजा खबरों के अनुसार अभिषेक बच्चन इस फिल्म से बाहर हो गए हैं। फिल्म की शूटिंग इसी नवंबर में शुरू होने वाली थी। बताया जा रहा है कि अभिषेक बच्चन जॉन के साथ फिल्म करने के लिए काफी एक्साइटेड थे, लेकिन ये फिल्म इंडस्ट्री है यहां कुछ भी पॉसिबल है।
 
फिल्म अय्यप्पनम कोशियुम की टीम अभिषेक के रिप्लेसमेंट की तलाश रही है। मेकर्स का मानना है कि वो तय शेड्यूल के मुताबिक ही शूटिंग शुरू करेंगे।
 
बता दें कि अभिषेक बच्चन हाल ही में चेन्नई में अपनी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे। अपने घायल हाथ की एक तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी थी। 
 
ये भी पढ़ें
3 गंजी 3 गंजी : यह है कमाल का जोक