शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss ott shamita shetty told to raqesh bapat give me a kiss
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 अगस्त 2021 (17:41 IST)

बिग बॉस ओटीटी : शमिता शेट्टी ने खुलेआम मांगा राकेश बापट से किस

बिग बॉस ओटीटी : शमिता शेट्टी ने खुलेआम मांगा राकेश बापट से किस - bigg boss ott shamita shetty told to raqesh bapat give me a kiss
'बिग बॉस ओटीटी' के घर में शमिता शेट्टी और राकेश बापट के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। दोनों आए दिन एक-दूसरे के काफी करीब नजर आते हैं। राकेश अपनी कनेक्शन शमिता का काफी ख्याल रखते हुए नजर आते हैं। 

 
हाल ही में शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें शमिता खुलेआम राकेश बापट से किस करने की डिमांड कर रही हैं। प्रोमो में शमिता शेट्टी खाना खाती नजर आ रही हैं। वहीं राकेश माइक्रोवेव में खान गर्म कर रहे हैं। शमिता राकेश से कहती हैं, 'उसको पूरा गरम मत करना नहीं तो हार्ड हो जाएगा।' राकेश कहते हैं, 'और कुछ?' 
 
इसके बाद शमिता कहती हैं, आपको कोई समस्या है? मैं यह नहीं करूंगी।' तो राकेश ने कहा कि उन्हें कोई समस्या नहीं है, और वह बस पूछ रहे थे कि क्या उनके पास कहने के लिए और कुछ है।
 
शमिता मुस्कुराते हुए राकेश से कहती हैं, 'यहां आओ और मुझे अभी एक किस दो।' शमिता की ये डिमांड पूरी करने में राकेश देर नहीं लगाते। वह तुरंत जाकर शमिता को किस करते हैं। 
 
बता दें कि राकेश और शमिता को कई मौकों पर एक-दूसरे के साथ फ्लर्ट करते देखा गया है। राकेश पहले भी शमिता को किस कर चुके हैं। राकेश को शमिता के पैर दबाते हुए भी देखा गया है। 
 
ये भी पढ़ें
फिल्मों में कृष्ण : श्याम तेरी बंशी पुकारे राधा नाम