शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nushrratt bharuccha admitted to hospital after blood pressure falls from film set
Written By
Last Modified: शनिवार, 7 अगस्त 2021 (10:37 IST)

शूटिंग सेट पर बिगड़ गई थीं नुसरत भरूचा की तबीयत, अस्पताल में होना पड़ा भर्ती

शूटिंग सेट पर बिगड़ गई थीं नुसरत भरूचा की तबीयत, अस्पताल में होना पड़ा भर्ती - nushrratt bharuccha admitted to hospital after blood pressure falls from film set
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा तबीयत अचानक बिगड़ गई है। एक्ट्रेस को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबरों के मुताबिक फिल्म के सेट पर नुसरत भरूचा का ब्लड प्रेशर अचानक लो हो गया जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 
बताया जा रहा है नुसरत भरूचा 23-24 दिन से लव रंजन की फिल्म की शूटिंग कर रही है। सेट पर वो आसानी से पहुंच सके इसलिए उन्होंने पास के होटल में रहने का फैसला किया। 3 हफ्ते की शूटिंग के बाद एक दिन सेट पर नुसरत की तबीयत खराब हो गई और वो काफी कमजोर महसूस कर रही थीं।
 
नुसरत ने सोचा थकान है और एक दिन में आराम हो जाएगा। लेकिन अगले दिन भी तबीयत उसी तरह खराब रही। नुसरत जैसे ही सेट पहुंची उन्हें वर्टिगो अटैक आया। जिसके बाद उन्हें मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया। नुसरत के माता-पिता को भी उनकी तबीयत खराब होने का पता तब चला जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 
खबरों के अनुसार एक न्यूज पोर्टल को नुसरत ने बताया कि अस्पताल में एडमिट होने के बाद उनके मम्मी-पापा भी आ गए। जिसके बाद अगले 6-7 दिन तक उनकी तबीयत खराब रही। फिलहाल वो अपने घर पर हैं और दवाई ले रही हैं। डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो नुसरत भरूचा आखिरी बार फिल्म 'अजीब दास्तान्स' में नजर आई थीं। वह जल्द ही रातसेतु, हुडदंग और छोरी में नजर आने वाली है। 
 
ये भी पढ़ें
पत्नी ने रात को 2 बजे पति को नींद से जगाया : खतरनाक है जोक