शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sunny deol joins cast of r balkis next film
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 6 अगस्त 2021 (19:08 IST)

आर बाल्कि की फिल्म में नजर आएंगे सनी देओल!

आर बाल्कि की फिल्म में नजर आएंगे सनी देओल! - sunny deol joins cast of r balkis next film
बॉलीवुड निर्देशक इन दिनों अपनी आगामी फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि वह एक साइकोलॉजिकल फिल्म बनाने जा रहे हैं। उन्होंने फिल्म की कहानी से लेकर कास्टिंग और बाकी चीजों पर काम शुरू कर दिया है।
 
ताजा खबरों की माने तो इस फिल्म के लिए आर बाल्की ने सनी देओल के साथ हाथ मिलाया है। इस फिल्म में साउथ स्टार दुलकर सलमान और श्रेया धनवंतरी भी नजर आएंगी। 
 
बताया जा रहा है कि इस फिल्म में वह एक अलग ही रोल में नजर आएंगे। उनका किरदार ना एक्शन हीरो का होगा और ना ही रोमांटिक। वह फिल्म में कभर ने देखे गए अवतार में नजर आने वाले हैं। 
 
आर बाल्कि की फिल्म में नजर आएंगे सनी देओल: सनी देओल के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म 'अपने 2' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में देओल परिवार की तीन पीढ़ियां साथ में दिखेगी। सनी के अलावा फिल्म में उनके पिता धर्मेंद्र, बेटे करण और भाई बॉबी देओल भी नजर आएंगे।