रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. nushrat bharucha will seen salman khan productions upcoming film
Written By

नुसरत भरूचा की हुई सलमान खान के कैंप में एंट्री, आएंगी इस फिल्म में नजर

Nusrat Bharucha
सलमान खान ने कई नए चेहरों को बॉलीवुड में लांच किया है। अब सलमान अपने बैनर तले फिल्म सोनू की टीटू की स्वीटी फेम नुसरत भरूचा को मौका देने जा रहे हैं। 
 

रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान अपने बैनर तले एक फिल्म प्रोड्यूस करने जा रहे हैं। इस फिल्म की कहानी लव स्टोरी पर आधारित होगी जो स्मॉल टाउन की लव स्टोरी शादी के इर्द-गर्द घुमेगी। फिल्म की कास्टिंग अभी हो रही है और जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी। 
 

खबरों के अनुसार नुसरत भरूचा और आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल डायरेक्ट कर रहे राज सांडिल्य सलमान के प्रोडक्शन में बनने जा रही नई फिल्म के लिए डायलॉग लिखेंगे। 
 
सलमान खान ने अपना प्रोडक्शन हाउस साल 2011 में शुरु किया था। तब से लेकर अभी तक सलमान खान कई एक्ट्रेस और एक्टर को लांच कर चुके हैं। सलमान खान जल्द ही जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल को अपनी अगली फिल्म नोटबुक से लांच करने वाले हैं। वहीं, नुसरत भरूचा को 'प्यार का पंचनामा' से पहचान मिली थी, जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
ये भी पढ़ें
इस फिल्म में अर्जुन कपूर निभाएंगे जासूस का किरदार