बुधवार, 11 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. neha kakkar ex himansh kohli gets married in a private ceremony shares wedding photos
Last Modified: बुधवार, 13 नवंबर 2024 (10:58 IST)

नेहा कक्कड़ के एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर दिखाया अपनी दुल्हन का चेहरा

neha kakkar ex himansh kohli gets married in a private ceremony shares wedding photos - neha kakkar ex himansh kohli gets married in a private ceremony shares wedding photos
बॉलीवुड एक्टर हिमांश कोहली शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने 12 नवंबर को दिल्ली के एक मंदिर में सात फेरे लिए। बताया जा रहा है कि हिमांश कोहली ने अरेंज मैरिज की है। कपल की शादी में परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए।
 
हिमांश कोहली ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। तस्वीरों में एक्टर अपनी दुल्हनियां संग बेहद खुश नजर आ रहे हैं। हालांकि उन्होंने अपनी दुल्हन के नाम का खुलासा नहीं किया है। 
 
तस्वीरों में हिमांश कोहली पिंक कलर की शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं। वहीं उनकी दुल्हन गोल्डन और पिंक कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। 
 
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार हिमांशी की पत्नी गैर-बॉलीवुड बैकग्राउंड से हैं और दोनों की यह अरेंज-कम-लव मैरिज है। हिमांश कोहली ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है, और उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत टेलीविजन से की थी।
 
हिमांश कोहली ने साल 2014 में फिल्म 'यारियां' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। हिमांश कोहली सिंगर नेहा कक्कड़ संग काफी समय तक रिलेशनशिप में थे। अक्सर दोनों की शादी की खबरें भी सामने आती थी। हालांकि बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया। 
ये भी पढ़ें
के-ड्रामा एक्टर सॉन्ग जे रिम का निधन, अपार्टमेंट में पाए गए मृत