मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Neha Dhupia, Kriti Senon, Sushant Singh Rajput
Written By

सुशांत और कृति के बारे में नेहा का सनसनीखेज खुलासा

सुशांत और कृति के बारे में नेहा का सनसनीखेज खुलासा - Neha Dhupia, Kriti Senon, Sushant Singh Rajput
अभिनेत्री से एंकर बनी नेहा धूपिया ने हाल ही में हुए ग्रेज़िया के 'अनफिल्टर्ड' इंटरव्यु के दौरान कृति सेनन और सुशांत सिंह राजपूत के बारे में चौकाने वाला खुलासा किया है। 
 
कुछ समय पहले आई फिल्म 'राब्ता' के एक्टर्स कृति सेनन और सुशांत सिंह राजपूत के बारे में ये कहा जा रहा था कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। वैसे इस बात को कृति या सुशांत ने कभी नही स्वीकारा, लेकिन नेहा धुपिया ने ज़रूर इस बात को सबके सामने उजागर कर दिया है। जब उनसे रिलेशनशिप वाली इस अफवाह के बारे में पूछा गया तो नेहा ने कहा कि हां, सुशांत और कृति एक दुसरे को डेट कर रहे हैं। 


 
वैसी ये पहली बार नहीं है जब रील लाइफ कपल रीयल लाइफ में भी प्यार करने लगे हों। पिछले साल सुशांत ने लंबे समय तक प्रेमिका रहीं टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे से ब्रेकअप कर लिया था। जिसके बाद 'राब्ता' से कृति और सुशांत की प्यार की खबरें आ रही थीं। लेकिन इन दोनों ने ही फिल्म के प्रमोशन तक चुप्पी बनाई हुई थी। 
 

 
इसके बाद, सुशांत और कृति ने एक म्युज़िक वीडियो 'पास आओ ना' के लिए भी साथ काम किया। तब भी दोनों इन बातों को अफवाह बताते रहे, लेकिन नेहा के इस स्टेटमेंट के बाद देखते है क्या दोनों स्टार इस बात को मानते है या नहीं। 
ये भी पढ़ें
फरदीन खान के घर में गूंजी किलकारियां