• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Fardeen Khan, Natasha, son
Written By

फरदीन खान के घर में गूंजी किलकारियां

फरदीन खान के घर में गूंजी किलकारियां - Fardeen Khan, Natasha, son
हिन्दी फिल्म अभिनेता फरदीन खान और उनकी पत्नी नताशा के घर में एक बेटे ने जन्म लिया है। दंपत्ति ने बच्चे का नाम अजरियस फरदीन खान रखा है। 43 वर्षीय अभिनेता ने ट्वीटर पर प्रशंसकों के लिए यह खबर साझा की है।


 
फरदीन ने लिखा है, ‘‘हम 11 अगस्त 2017 को अपने बेटे अजरियस फरदीन खान के जन्म की घोषणा करते हुए आनंदित महसूस कर रहे हैं।’’ यह दंपत्ति की दूसरी संतान है। उनकी एक बेटी है जिसका नाम इसाबेला खान है जिसका 2013 में जन्म हुआ था।
ये भी पढ़ें
जैकलीन का पोल डांस 'ए जेंटलमैन' से क्यों हटा?