गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. A Gentleman, Jacqueline Fernandez, Pole Dance
Written By

जैकलीन का पोल डांस 'ए जेंटलमैन' से क्यों हटा?

जैकलीन का पोल डांस 'ए जेंटलमैन' से क्यों हटा? - A Gentleman, Jacqueline Fernandez, Pole Dance
'ए जेंटलमैन- सुंदर, सुशील, रिस्की' के गाने 'चंद्रलेखा' के लिए जैकलीन को उनकी डांस मूव्स के लिए बहुत तारीफ मिली, जिसमें उन्होंने पोल डांस किया था और इसके लिए उन्होंने बकायदा ट्रेनिंग भी ली थी। 
 
खबर अब ये है कि इस डांस का केवल एक हिस्सा ही गाने में दिखाया जाएगा। हालांकि इस गाने पर मेकर्स और खुद जैकलिन ने खूब मेहनत की थी, लेकिन सेंसर बोर्ड की सख्ती के चलते मेकर्स नहीं चाहते कि उनका कोई भी सीन कट हो और वे बिलकुल साफ-सुथरी फिल्म चाहते हैं, इसलिए उन्होंने पोल डांस वाला हिस्सा खुद हटाने का निर्णय ले लिया है।  
 
जैकलीन को ट्रेनिंग के बाद पोल डांस में इतना मज़ा आया है कि अब यह उनके फिटनेस रूटिन में शामिल में हो चुका है। 
ये भी पढ़ें
श्रीदेवी के बारे में 45 रोचक जानकारियां