• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Neeraj Pandey, Ouch, Manoj Bajpayee
Written By

नीरज पांडे की पहली शॉर्ट फिल्म 'आउच'

नीरज पांडे की पहली शॉर्ट फिल्म 'आउच' - Neeraj Pandey, Ouch, Manoj Bajpayee
'आउच' नाम की नीरज पांडे की पहली शॉर्ट फिल्म में मनोज बाजपेयी और पूजा चोपड़ा की मुख्य भूमिकाएं है। बाजपेयी  और पूर्व मिस इंडिया पूजा चोपड़ा ने अपने रोल में जान डाल दी है। फिल्म 15 मिनिट लंबी है और इसी दौरान फिल्म के किरदार विनय और प्रिया से दर्शकों को प्यार हो जाता है। 
 
फिल्म के नाम की तरह,  फिल्म भी अनोखी है और इसी के चलते फिल्म के निर्देशक पांडे ने फिल्म के लिए खास अभिनेता चुने। एमएस धोनी- दि अनटोल्ड स्टोरी में  सफलता का स्वाद चख चुके पांडे के लिए यह शॉर्ट फिल्म आसान रही होगी। 
यह शॉर्ट फिल्म विनय और प्रिया के प्यार के 3 साल दिखाती है। उनका जुनून ऐसा फेक्टर बन रहा है कि उनका रिश्ता खतरे में है और इसी  बीच विनय का 'आउच' पल से सामना होता है। मुंबई फिल्म फेस्टिवल में फिल्म का प्रीमियर किया गया। 
 
निर्देशक की अपने नए कदम में शुरुआत प्रभावित कर रही है और दर्शक इस शॉर्ट फिल्म को देखने के लिए उत्साहित हैं। नीरज पांडे (निर्देशक)  अपनी शॉर्ट फिल्म के बारे में कहते हैं, "फिल्म की कहानी इंसानी भावनाओं और इमोशन का मिश्रण है। कहानी आगे बढ़ने पर एक आदमी और  एक औरत (जिनके अपनी शादी के बाहर अफेयर हैं) को एक दूसरे के साथ रहने या ना रहने के लिए क्या करते हैं, देखना रोचक है। मैंने  फिल्म की कहानी को आज के जमाने के हिसाब से रखा है, और जिस तरह से मनोज बायपेयी और पूजा चोपड़ा ने किरदारों को निभाया है, वह  तारीफ के काबिल है। एक फिल्मकार के तौर पर, अपना काम स्वतंत्रता से कर पाना बहुत जरूरी है।" 
 
पूजा चोपडा कहती हैं, "मैं नीरज पांडे के साथ काम करना चाहती थी। मैं और नीरज पांडे फिल्म 'बेबी' में एकसाथ काम करने  वाले थे, परंतु यह हो नहीं पाया। जैसे ही इस शॉर्ट फिल्म का मौका मिला, मैं इसे किसी भी कीमत पर छोड़ नहीं सकती थी। मुझे उनका काम हमेशा  से पसंद आया है, और उनके साथ काम करने के बाद से तो मेरे मन में उनके लिए सम्मान कई गुना बढ़ गया है।" 
ये भी पढ़ें
कंगना को झटका... पैसों के कारण रूकी फिल्म