• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kangna Ranaut, Ketan Mehta, Rani Laxmibai
Written By

कंगना को झटका... पैसों के कारण रूकी फिल्म

कंगना को झटका... पैसों के कारण रूकी फिल्म - Kangna Ranaut, Ketan Mehta, Rani Laxmibai
कंगना रनौट को लेकर निर्देशक केतन मेहता ने रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित फिल्म बनाने का निर्णय लिया था, लेकिन यह फिल्म अब रूक गई है। कहा जा रहा है कि इस बड़े और महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर लगाया जाने वाला धन कम पड़ गया है। कोई बड़ा स्टुडियो पूंजी लगाने के लिए तैयार नहीं है। केतन ने यह फिल्म बंद तो नहीं की है, लेकिन इसके निकट भविष्य में शुरू होने की संभावना भी नहीं है। 
सूत्रों के अनुसार केतन ने कंगना को कह दिया है कि वे अन्य फिल्मों पर ध्यान दें। जब चीजें सही हो जाएंगी तब वे अपनी फिल्म शुरू कर पाएंगे। कंगना को इससे झटका लगा है। रानी लक्ष्मीबाई के रोल के लिए उन्होंने तैयारियां शुरू कर दी थी और इस भूमिका के लिए वे काफी उत्साहित भी थीं। 
 
गौरतलब है कि रानी लक्ष्मीबाई पर फिल्म शुरू करना पिछले कुछ वर्षों में आसान नहीं रहा। पहले सुष्मिता सेन खुद यह फिल्म बनाने वाले थी, जिसमें रानी का रोल भी वही निभाने वाली थीं, लेकिन उनकी फिल्म शुरू नहीं हो पाई। 
 
सुष्मिता के साथ केतन भी मैदान में उतरे थे। उन्होंने ऐश्वर्या राय को लेकर फिल्म प्लान की थी। दोनों सुंदरियां रानी लक्ष्मीबाई बनने के लिए तत्पर थीं। सुष्मिता के बाद केतन की फिल्म भी बंद हो गई। कंगना के साथ उन्होंने इस रूके हुए प्रोजेक्ट को दोबारा शुरू किया, लेकिन एक बार फिर यह फिल्म अटक गई। 
ये भी पढ़ें
अब इस बड़े निर्देशक की फिल्म करेंगे रणवीर सिंह