गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Neena Gupta exits Rohit SHetty film Sooryavanshi after few days of shooting
Written By
Last Updated : सोमवार, 16 दिसंबर 2019 (18:27 IST)

‘सूर्यवंशी’ से बाहर की गईं नीना गुप्ता, बोलीं- रोहित शेट्टी को भरपाई करनी पड़ेगी…

‘सूर्यवंशी’ से बाहर की गईं नीना गुप्ता, बोलीं- रोहित शेट्टी को भरपाई करनी पड़ेगी… - Neena Gupta exits Rohit SHetty film Sooryavanshi after few days of shooting
रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ काफी चर्चा में है। अजय देवगन और रणवीर सिंह के बाद इस बार अक्षय कुमार, रोहिट शेट्टी की फिल्म में पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे। पिछले दिनों एक खबर सामने आई थी कि नीना गुप्ता फिल्म में अक्षय की मां का किरदार निभाने वाली हैं। लेकिन कुछ दिनों की शूटिंग के बाद नीना गुप्ता फिल्म से बाहर हो गई हैं। 



रोहित को अहसास हुआ कि नीना का रोल कहानी में फिट नहीं बैठ रहा है। इसके चलते नीना गुप्ता को फिल्म से बाहर किया गया है। लेकिन नीना गुप्ता के मन में बिल्कुल भी खटास नहीं है। वो कहती हैं, ‘अब क्योंकि फिल्म अक्षय और कटरीना के इर्द-गिर्द घूमनी है, इसलिए मैं रोहित की दुविधा समझ सकती हूं। मेरे मन में उन के लिए कुछ भी बुरा नहीं है।’
 

उन्होंने चुटकी लेते हुए आगे कहा कि रोहित को अपनी अगली फिल्म में मुझे रोल देकर इसकी भरपाई करनी पड़ेगी।



बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कटरीना कैफ नजर आने वाली हैं। फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह का भी स्पेशल एपियरेंस होगा। ‘सूर्यवंशी’ 27 मार्च, 2020 को रिलीज होगी।