• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nawazuddin siddique and bhumi pednekar film afwaah trailer out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 20 अप्रैल 2023 (12:20 IST)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'अफवाह' का ट्रेलर रिलीज

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'अफवाह' का ट्रेलर रिलीज | nawazuddin siddique and bhumi pednekar film afwaah trailer out
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और भूमि पेडनेकर की अपरंपरागत जोड़ी के कारण फिल्म 'अफवाह' ने सभी का ध्यान खींचा है। अब मेकर्स ने इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। यह फिल्म 5 मई, 2023 को रिलीज होगी। 

 
यह फिल्म प्रसिद्ध फिल्म निर्माता सुधीर मिश्रा द्वारा निर्देशित और लिखित एक विचित्र थ्रिलर है। फिल्म बताती है कि कैसे एक अफवाह किसी के जीवन को उथल-पुथल करने की शक्ति रखती है। सीरियस मेन के बाद नवाजुद्दीन के साथ सुधीर की यह दूसरी फिल्म है और यह एक और शक्तिशाली और सम्मोहक कहानी लगती है। 
 
फिल्म में सुमीत व्यास, टीजे भानु और शारिब हाशमी भी प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। निर्माता अनुभव सिन्हा ने कहा, इस महत्वपूर्ण फिल्म पर सुधीर के साथ काम करना एक समृद्ध अनुभव रहा है। मेरा मानना है कि 'अफवाह' एक बहुत ही महत्वपूर्ण फिल्म है जो उच्च कोटी वाली फिल्मों के निर्माण के हमारे उद्देश्य को पूरा करती है।
 
निर्देशक सुधीर मिश्रा ने कहा, क्या होगा यदि राक्षस आपका पीछा कर रहा है यह एक खूनी अफवाह है? मूल रूप से आप डरे हुए हैं क्योंकि छिपाने के लिए कोई जगह नहीं है। राक्षस हमेशा आपसे पहले वहां पहुंच जाएगा। इससे भी बुरी बात यह है कि कभी-कभी राक्षस एक दोस्त या प्रेमी या माता-पिता की रूप में आ जाता है।
 
अफवाह का निर्देशन सुधीर मिश्रा ने किया है। फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, भूमि पेडनेकर, शारिब हाशमी, सुमित कौल, सुमीत व्यास, रॉकी रैना और टीजे भानु हैं। फिल्म का निर्माण अनुभव सिन्हा ने अपने बैनर बनारस मीडियावर्क्स के तहत किया है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
प्राइम वीडियो पर इस दिन रिलीज होगी वेब सीरीज 'दहाड़', पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी सोनाक्षी सिन्हा