गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. natasa stankovic praises hardik pandya quick hundred in dy patil t20 cup says kung fu pandya
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 मार्च 2020 (16:30 IST)

हार्दिक की शतकीय पारी देख खुश हुईं मंगेतर नताशा, बताया- कुंग फू पांड्या

हार्दिक की शतकीय पारी देख खुश हुईं मंगेतर नताशा, बताया- कुंग फू पांड्या - natasa stankovic praises hardik pandya quick hundred in dy patil t20 cup says kung fu pandya
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने चोट से वापसी करते हुए मुंबई में खेले गए गए डीवाई पाटिल टी 20 मैच में 37 गेंदों में शतक जड़ते हुए टीम इंडिया के लिए मजबूती से अपना दावा ठोका। हार्दिक की इस शतकीय पारी को देखकर उनकी मंगेतर नताशा स्टेनकोविक काफी खुश नजर आईं।


नताशा ने इंस्टाग्राम पर हार्दिक के शतक वाली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हार्दिक कुंगफू पंड्या का 37 गेंदों में शतक। खतरनाक हिटर वापस आ गया है।' 
 
 
अपने इस पोट्स के साथ नताशा ने दहाड़ते हुए शेर और 'माई हार्ट इज फुल' के इमोजी शेयर किए। हार्दिक पंड्या ने 2020 के पहले दिन नताशा स्टेनकोविक के साथ सगाई का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था। उन्होंनें सगाई की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए फैंस को इसकी जानकारी दी थी। 
 
बता दें कि नताशा स्टानकोविक एक्ट्रेस के साथ ही साथ एक डांसर और मॉडल भी हैं। उन्होंने फिल्म सत्याग्रह से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वह बिग बॉस सीजन 8 और नच बलिए में भी नजर आईं थी और इन शोज के सहारे वे काफी लोकप्रियता हासिल करने में भी कामयाब रही थीं।
ये भी पढ़ें
आलीशान घर से कम नहीं है शाहरुख खान की वैनिटी वैन, जानें क्या है इसकी खासियत