शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. natasa stankovic hardik pandya romantic photoshoot viral
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 जुलाई 2020 (17:03 IST)

प्रेग्नेंट नताशा स्टानकोविक ने हार्दिक पांड्या संग करवाया रोमांटिक फोटोशूट

प्रेग्नेंट नताशा स्टानकोविक ने हार्दिक पांड्या संग करवाया रोमांटिक फोटोशूट - natasa stankovic hardik pandya romantic photoshoot viral
बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टानकोविक जल्द ही मां बनने वाली हैं। नताशा इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी फेज को खूब इंजॉय कर रही हैं। ऐसे में नताशा ने पति और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ एक फोटोशूट कराया है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

हार्दिक और नताशा दोनों ही पिछले कुछ दिनों से अपने नए फोटोश़ट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। तस्वीरों में दोनों का रोमांटिक अंदाज देखा जा सकता हैं।
 
इस तस्वीर में खुले आसमान में हार्दिक और नताशा एक दूसरे का हाथ थामे गुड टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे हैं।
 
हार्द‍िक और नताशा ने अपने घर आने वाले नन्हें मेहमान के स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी हैं। नताशा खुद भी अपने इस प्रेग्नेंसी पीरियड को काफी एन्जॉय कर रही हैं। 
 
बता दें कि हार्दिक और नताशा ने इसी साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2020 को सोशल मीडिया के जरिए फैंस को बताया था कि दोनों ने दुबई में सगाई कर ली है। कपल की सगाई की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। 
 
नताशा मूल रूप से सर्ब‍िया की रहने वाली हैं। वो 2013 में आई बॉलीवुड फिल्म 'सत्याग्रह' के एक आइटम सॉन्ग में नजर आ चुकी हैं। नताशा को पहचान रैपर बादशाह के म्यूजिक वीडियो 'डीजे वाले बाबू मेरा गाना' से मिली। 
 
नताशा स्टानकोविक ने बिग बॉस सीजन 8 में पार्टिसिपेट किया था। वे अजय देवगन की फिल्म 'एक्शन जैक्शन' में कैमियो भी कर चुकी हैं। नताशा ने 'फुकरे रिटर्न्स' के मेहबूबा गाने में, गोविंदा के फ्राई ड्राई में और शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' में भी काम किया है।
 
ये भी पढ़ें
इंटरनेट पर छाया पवन‍ सिंह और मोनालिसा का रोमांटिक गाना 'डॉलर में छुआई बा'