शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. this reason shakuntala devi got the title of human computer
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 जुलाई 2020 (16:37 IST)

इस वजह से शकुंतला देवी को मिला 'ह्यूमन कंप्यूटर' का टाइटल

Shakuntala Devi
विद्या बालन स्टारर फिल्म 'शकुंतला देवी' 31 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। अनु मेनन द्वारा निर्देशित यह बायोपिक फिल्म शुरुआत से चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म में सान्या मल्होत्रा शकुंतला देवी की बेटी अनुपमा बनर्जी की भूमिका में हैं।

 
एक तरफ, हम शकुंतला देवी के जीवन के उतार-चढ़ाव के साक्षी बनने की राह पर हैं, पर क्या आप जानते हैं कि शकुंतला देवी को 'ह्यूमन कंप्यूटर' का टाइटल किस तरह मिला था? ऐसा इसलिए हुआ कि 1950 में बीबीसी लंदन के इंटरव्यू के दौरान, शकुंतला देवी को गणित का एक कठिन सवाल दिया गया था। 
 
लेकिन उन्होंने हाईलाइट करते हुए बताया कि कंप्यूटर द्वारा दिया गया प्रश्न गलत था। किसी ने भी उन पर तब तक विश्वास नहीं किया, जब अगले दिन चैनल को पता चला कि शकुंतला सचमुच सही थी। और तभी से, 'ह्यूमन कंप्यूटर' शकुंतला देवी का पर्याय बन गया है।
 
फिल्म के कलाकारों और चालक दल ने वास्तव में बीबीसी स्टूडियो में शूटिंग की है। प्रामाणिकता से जोड़ते हुए और इसे अधिक वास्तविक बनाते हुए, विद्या ने साझा किया, वहां शूटिंग करना अद्भुत था। आप जानते हैं कि अभिनेता वास्तविक स्थान चाहते हैं और जब उसमें इस तरह का इतिहास मौजूद होता है, तो यह उसे अधिक वास्तविक बना देता है।
 
उस शो के बाद से ही, शकुंतला एक घरेलू नाम बन गई और उनका यह गणितीय उपहार जल्द ही कई लोगों के लिए प्रेरणा बन गया। इस फिल्म के माध्यम से, हमें न केवल उनका प्रतिभाशाली पक्ष देखने मिलेगा, बल्कि उनकी उपलब्धियों के बीच एक माँ होने के संघर्ष से भी रूबरू करवाया जाएगा।
 
जहां पूरा देश पर्दे पर उनसे मिलने का इंतजार कर रहा है, वहीं यह फिल्म एक मां-बेटी की जोड़ी के खूबसूरत रिश्ते को भी सामने लाएगी।
 
ये भी पढ़ें
प्रेग्नेंट नताशा स्टानकोविक ने हार्दिक पांड्या संग करवाया रोमांटिक फोटोशूट