शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Nargis Fakhri, Hot Photo of Nargis Fakhri, Bikini photo of Nargis Fakhri
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 नवंबर 2019 (16:39 IST)

नरगिस फाखरी के बिकिनी पोज़ ने बढ़ाया तापमान

नरगिस फाखरी के बिकिनी पोज़ ने बढ़ाया तापमान - Nargis Fakhri, Hot Photo of Nargis Fakhri, Bikini photo of Nargis Fakhri
Photo : Instagram

फिल्मों से भले ही नरगिस फाखरी भले ही आउट हो, लेकिन चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में नरगिस ने एक फोटो पोस्ट किया है जिसमें वे बिकिनी में नजर आ रही हैं। 
 
इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा है कि उन्हें छुट्टियों की सख्त जरूरत है। वे एक नई जगह जाने का सपना देख रही हैं। दुनिया में आपका पसंदीदा स्थान कौन सा है? 
 
बिकिनी में नरगिस बेहद हॉट लग रही हैं और उनका फिगर शेप में हैं। इलियाना डीक्रूज ने भी तारीफ की है। कहने की बात नहीं है कि उनकी इस अदा ने तापमान बढ़ा दिया है। 
 
नरगिस के फैंस ने न केवल फोटो को पसंद किया है बल्कि उन्हें बेहद हॉट भी कहा है। फैंस ने नरगिस द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब भी दिया है। 
 
ऐसा नहीं है कि नरगिस की बॉलीवुड में डिमांड नहीं है। उनका मन यहां नहीं लगा और इसलिए वे भारत से चली गईं। 
ये भी पढ़ें
जब प्यार किया तो डरना क्या : लोटपोट कर देगा यह मजेदार जोक