शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. jr ntr refuse to work with kangana ranaut in jayalalithaa biopic thalaivi
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 नवंबर 2019 (16:31 IST)

जूनियर एनटीआर ने किया 'थलाइवी' में कंगना रनौट के साथ काम करने से मना, बताई यह वजह

जूनियर एनटीआर ने किया 'थलाइवी' में कंगना रनौट के साथ काम करने से मना, बताई यह वजह - jr ntr refuse to work with kangana ranaut in jayalalithaa biopic thalaivi
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट इन दिनों अपनी अगली थलाइवी की शूटिंग में काफी व्यस्त चल रही हैं। इस फिल्म में कंगना तमिलनाडु की दिव्यांगत सीएम जयललिता की भूमिका में नजर आएंगी। कंगना इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित है और खूब मेहनत भी कर रही है।

लेकिन अब इस फिल्म से ही जुड़ी नई खबर सामने आ रही है कि साउथ स्टार जूनियर एनटीआर ने 'थलाइवी' का ऑफर ठुकरा दिया है। रिपोर्ट की माने तो मेकर्स ने जूनियर एनटीआर को दादा यानी कि एनटी रामा राव की भूमिका के लिए अप्रोच किया था। लेकिन उन्होंने ने इस किरदार को करने से साफ मना किया है। 
 
खबरों के अनुसार जूनियर एनटीआर ने बताया कि 'भले ही मैं एक अभिनेता हूं लेकिन अपने दादा का किरदार पर्दे पर साकार करना मेरे लिए बहुत मुश्किल होगा। क्योंकि वो अपने दादा का किरदार कभी निभा नहीं पाएंगे।

इस विषय पर बात करते हुए जूनियर एनटीआर ने कहा- 'दादा का किरदार निभा पाना मेरे लिए असंभव होगा, क्योंकि एक अनुभवी कलाकार का किरदार पर्दे पर निभाना बहुत कठिन होता है।' 
 
जयललिता राजनीति में आने से पहले एक अच्छी एक्ट्रेस थीं और उन्होंने एनटी रामा राव के साथ कई फिल्मों में काम किया था। इसलिए इस बायोपिक में उनका किरदार काफी अहम माना जा रहा है। 
 
फिल्म में कंगना रनौट जयललिता की भूमिका में नजर आने वाली हैं, जिसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रही हैं। इस फिल्म को एएल विजय डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म हिन्दी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज की जाएगी।
ये भी पढ़ें
नरगिस फाखरी के बिकिनी पोज़ ने बढ़ाया तापमान