गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. nach baliye 9 set raveena tandon and govinda dance on song ankhiyon se goli maare
Written By

नच बलिए 9 के सेट पर गोविंदा और रवीना टंडन ने अंखियों से गोली मारे' गाने पर जमकर लगाए ठुमके

नच बलिए 9 के सेट पर गोविंदा और रवीना टंडन ने अंखियों से गोली मारे' गाने पर जमकर लगाए ठुमके - nach baliye 9 set raveena tandon and govinda dance on song ankhiyon se goli maare
सलमान खान का शो 'नच बलिए 9' टीवी का सबसे पॉपुलर शो बन चुका है। हर एपिेसोड में इस शो में आने वाले ट्विस्‍ट या सरप्राइज दर्शकों को शो बांधे रखते हैं। इस सप्‍ताह शो की थीम थी- 'हम तुम और वो।' सोने पर सुहागा वाली बात यह है कि इस शो में गोविंदा अपनी पत्‍नी सुनीता के साथ नजर आए।
रवीना और गोविंदा 90 के दशक की सुपरहिट जोड़ी हैं, गोविंदा एवं उनकी पत्‍नी का इस शो में होना इसकी थीम के बिल्‍कुल अनुरूप था। रवीना और गोविंदा ने शो में अपनी फिल्‍म 'दुल्‍हे राजा' के ब्‍लॉकबस्‍टर गाने 'अखिंयों से गोली मारे' पर डांस कर दर्शकों को पुराने दिनों की याद दिला दी।
शो के निर्माताओं ने उनसे इस गाने पर परफॉर्म करने का अनुरोध किया, जिसे इन्‍होंने स्‍वीकार कर लिया। यह परफॉर्मेंस एनर्जी से भरपूर थी, जिसमें सुपरस्‍टार्स अपने स्‍टेप्‍स के साथ ताल-से-ताल मिलाते नजर आए। य‍ह कहने की जरूरत नहीं है कि रवीना और गोविंदा को एक बार फिर एकसाथ परफॉर्म करते हुए देखना वाकई में मजेदार था।
गोविंदा अपने जमाने के डांसिंग सुपरस्‍टार हैं और उन्‍होंने अपनी उन्‍हीं पुरानी अदाओं से दर्शकों को लुभाया। वहीं, रवीना ने भी अपने करिश्‍मे से यह साबित कर दिया कि समय के साथ कुछ भी नहीं बदला है। 90 के दशक की इस जोड़ी ने एक बार फिर पर्दे पर अपना कमाल दिखाया। इस गाने पर उनके परफॉर्मेंस ने दर्शकों को भी थिरकने के लिये मजबूर कर दिया।
'पति पत्‍नी और वो' की थीम सप्‍ताह का ट्विस्‍ट है और इसमें प्रतिभागी इस कॉन्‍सेप्‍ट के साथ परफॉर्म करते नजर आए। उनका परफॉर्मेंस कमाल का था और इसमें कड़ी प्रतिस्‍पर्धा देखी गई। इन सभी के साथ, गोविंदा और रवीना को एक बेहतरीन गाने पर डांस करते देखकर प्रतिभागियों को अपना बेस्‍ट करने की प्रेरणा भी मिली।