रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kangana ranaut upcoming movie dhaakad teaser released
Written By

रिलीज हुआ 'धाकड़' का टीजर, कंगना रनौट का दिखा खतरनाक अवतार

रिलीज हुआ 'धाकड़' का टीजर, कंगना रनौट का दिखा खतरनाक अवतार - kangana ranaut upcoming movie dhaakad teaser released
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट अलग-अलग जॉनर की फिल्में कर रही हैं। हाल ही में उनकी फिल्म 'जजमेंटल है क्या' रिलीज हुई थी। फिल्म में कंगना की एक्टिंग की बहुत तारीफ की गई।


अब कंगना रनौट अपनी अगली फिल्म में एक अलग ही अवतार में नजर आने वाली हैं और इस एक्शन फिल्म का नाम 'धाकड़' है। हाल में इस फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में कंगना जबरदस्त एक्शन करती दिखाई देंगी।
 
फिल्म के टीजर में कंगना मशीनगन लेकर गोलियां बरसाती दिख रही हैं। 45 सेकंड के इस टीजर में कंगना एकदम निडर अंदाज में खून से लथपथ एक्शन मोड में नजर आ रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग भारत में कई लोकेशंस के अलावा हांग-कांग और थाइलैंड में होगी।
 
इस फिल्म के डायरेक्टर रजनीश राजी घई हैं। फिल्म के लिए कंगना ने विशेष तौर पर कुंग फू और शूटिंग की ट्रेनिंग ली है। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग में भारी-भरकम असली मशीनगन का इस्तेमाल किया गया है। कंगना की फिल्म धाकड़ अगले साल दीवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है।
ये भी पढ़ें
किसे कहते हैं पतिदेव : ये है शानदार चुटकुला