बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. khatron ke khiladi 10 karishma tanna hot posing on a railway track get troll
Written By

करिश्मा तन्ना ने दिए रेलवे ट्रैक पर हॉट पोज, यूजर्स ने लिए जमकर मजे

करिश्मा तन्ना ने दिए रेलवे ट्रैक पर हॉट पोज, यूजर्स ने लिए जमकर मजे - khatron ke khiladi 10 karishma tanna hot posing on a railway track get troll
Photo : Instagram
टीवी के बोल्ड और खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक करिश्मा तन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। करिश्मा इन दिनों 'खतरों खिलाड़ी सीजन 10' की शूटिंग के लिए बुल्गारिया में हैं।
Photo : Instagram
करिश्मा काम के साथ-साथ पर्सनल लाइफ भी एंजॉय कर रही हैं। करिश्मा यहां से सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें लगातार शेयर कर रही हैं।
Photo : Instagram
हाल ही में करिश्मा ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वह रेल्वे ट्रैक पर पोज देती दिख रही हैं। साड़ी में करिश्मा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
Photo : Instagram
इन तस्वीरों के साथ करिश्मा ने लिखा, 'मेरा पहला प्यार हमेशा साड़ी रही है।' लेकिन करिश्मका की इन तस्वीरों पर लोगों ने मजे लेने शुरू कर दिए और उन्हें ट्रोल किया जाने लगा।
Photo : Instagram
एक यूजर ने लिखा- 'ट्रेन आ रही है भागो, फोटो बाद में लेना।' दूसरे यूजर ने लिखा- 'देख के कही ट्रेन न आ जाए पीछे से।' वही किसी ने लिखा, 'पीछे देखो पीछे।' वहीं एक यूजर ने लिखा- इतने सारे कपड़े लेकर गई है इसलिए 22 किलो वजन ज्यादा हो गया। 
Photo : Instagram
खतरों के खिलाड़ी के इस सीजन में करण पटेल, करिश्मा तन्ना, शिविन नारंग, तेजस्वी प्रकाश, अदा खान और रानी चटर्जी जैसे सितारे नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें
मजेदार जोक : आते वक्त पानी ले आना