बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amy jackson shares her hot topless photo and flaunts baby bump
Written By

प्रेग्नेंसी पीरियड में एमी जैक्सन का हॉट अंदाज, शेयर की टॉपलेस तस्वीर

प्रेग्नेंसी पीरियड में एमी जैक्सन का हॉट अंदाज, शेयर की टॉपलेस तस्वीर - amy jackson shares her hot topless photo and flaunts baby bump
एक्ट्रेस एमी जैक्सन प्रेग्नेंट हैं जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी थी। इन दिनों वे अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को काफी एंजॉय कर रही हैं। खुद को फिट रखने के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोशूट भी करा रही हैं।

7 महीने की प्रेग्नेंट एमी जैक्सन ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हए अपनी टॉपलेस तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में एमी ने बड़ी हैट पहनी है और कानों में हूप ईयररिंग्स पहने है, इसमें उनका बेबी बंप देखा जा सकता है।
 
Photo : Instagram
इस तस्वीर के साथ एमी ने कैप्शन में लिखा, 'ग्रीस? नहीं.. मेरा बच्चा और मैं बेक गार्डन में समर बिता रहे हैं, उसके सामने आने का इंतजार कर रहे हैं। ऑफिशियली प्रेगनेंसी के 33वें हफ्ते में हूं।'

एमी के फैंस और दोस्तों को यह तस्वीर काफी पसंद आ रही है और वो लगातार कमेंट कर एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने एमी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, 'अगर आप इतनी बड़ी कैप पहन सकती हैं तो कपड़े क्यों नहीं पहन सकती हैं?'
 
एमी जैक्सन ने इस साल 1 जनवरी को अपने बॉयफ्रेंड जॉर्ज पानायियोटौ से सगाई की थी हालांकि अभी दोनों ने शादी नहीं की है। रिपोर्ट्स की माने तो एमी जैक्सन 2020 में मंगेतर संग शादी करेंगी। एमी और जॉर्ज डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो एमी जैक्सन आखिरी बार साउथ फिल्म रोबोट के सीक्वल 2.0 में नजर आई थी। इसमें उन्होंने रोबोट नीला का किरदार निभाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी।
ये भी पढ़ें
दबंग 3 के सेट पर बैन हुए स्मार्टफोन, इस वजह से सलमान खान ने दिया सख्त निर्देश