गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. nach baliye 9 winner will be feature in salman khan dabangg 3 song
Written By

नच बलिए 9 के विजेता कपल को सलमान खान देंगे यह खास तोहफा

Nach Baliye 9
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के प्रोडक्शन में बना डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए' सीजन 9 इन दिनों तमाम पुराने टीवी शोज को पछाड़कर टीआरपी की लिस्ट में टॉप 5 में शामिल है। नच बलिए में इस बार इंडस्ट्री की मशहूर सेलेब ने हिस्सा लिया है।


इस बार शो में एक नया ट्विस्ट हुआ, 'नच बलिए 9' में इस बार कपल के साथ एक्स कपल की भी एंट्री हुई। जहां दर्शकों द्वारा इस शो को खूब पसंद किया जा रहा है वहीं सलमान खान भी अपने इस शो से बेहद खुश हैं और इसलिए उन्होंने नच बलिए सीजन 9 के विजेता को एक खास तोहफा देने का फैसला लिया है। 
 
रिपोर्ट के मुताबिक नच बलिए में इस बार जो भी कपल जीतेगा उसे सलमान खान के साथ फिल्म दबंग 3 में एक डांस नंबर में काम करने का मौका मिलेगा। कहा जा रहा है कि सलमान ने पहले से ही ये प्लान कर रखा था।

फिल्म दबंग 3 की शूटिंग सितंबर में हो जाएगी, लेकिन नच बलिए के फाइनल की वजह से फिल्म के एक स्पेशल गाने की शूटिंग नवंबर में की जाएगी। नच बलिए स्टार्स का दबंग में आना बेहद खास मौका है, देखना ये होगा कि कौन सा कपल सलमान के साथ थिरकते नजर आता है।
 
सलमान खान के साथ इस बार फिर सोनाक्षी सिन्हा दबंग फ्रेंचाइजी में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर भी नजर आएंगी। फिल्म की रिलीज इस साल क्र‍िसमस पर होने की चर्चा है।
ये भी पढ़ें
फिल्म 'साहो' से चंकी पांडे का कैरेक्टर पोस्टर हुआ रिलीज, देवराज की भूमिका में दिखा जबरदस्त अंदाज