बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. jokes in hindi
Written By

मजेदार जोक : आते वक्त पानी ले आना

jokes
पतिदेव बेडरूम में बैठा लैपटॉप पर काम कर रहा था। पास ही बेड पर आराम से लेटी हुए पत्नी मोबाइल में बिजी थी।
 
अचानक पति के मोबाइल पर व्हॉटसएप मैसेज की रिंग टोन बजी, जो कि फ्रिज़ के ऊपर चार्जिंग पर लगा था। 
पति झपटकर मोबाइल के पास पहुंचा और चेक किया तो उस पर पत्नी का मैसेज आया था- 'आते हुए फ्रिज में से पानी की बोतल उठाते लाना।'
 
तुम्हारी अपनी
कसम से एक बार तो रोना ही आ गया।
ये भी पढ़ें
आज का खतरनाक जोक : सब Whatsapp रोग से ग्रसित हैं