मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. मौनी रॉय ने सूरज नाम्बियार के साथ फोटो किया शेयर, गोवा में शादी
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 जनवरी 2022 (10:34 IST)

मौनी रॉय ने सूरज नाम्बियार के साथ फोटो किया शेयर, गोवा में शादी

Mouni Roy wedding photos
मौनी रॉय ने अपने बॉयफ्रेंड और होने वाले पति सूरज नाम्बियार के साथ फोटो शेयर ‍किया है। दोनों इस फोटो में बेहद खुश नजर आ रहे हैं। मौनी ने फोटो का कैप्शन दिया है- ‘एवरीथिंग, हरी ऊँ। ऊँ नम: शिवाय।‘ 
 
फोटो में सूरज सफेद कुर्ता पजामा में हैं। उनके चेहरे पर बड़ी मुस्कान है। मौनी लाल रंग की ड्रेस में हमेशा की तरह खूबसूरत नजर आ रही हैं और उनकी निगाहें सूरज पर है।
 
बताया जा रहा है कि बंगाली और मलयाली परंपराओं से यह शादी होगी जिसमें नजदीकी दोस्त और रिश्तेदार नजर आएंगे।
इसके पहले मौनी के को-स्टार और अच्छे दोस्त अर्जुन बिजलानी ने मौनी के हल्दी सेरेमनी के भी फोयो शेयर किए थे। मेहंदी और हल्दी सेरेमनी 26 जनवरी को हुई और 27 जनवरी को शादी होगी। 
ये भी पढ़ें
तेरी बीवी मेरे कब्जे में है: 2 मजेदार जोक