बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Mouni Roy returns home after 9 days in hospital Shares health updates
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 22 जुलाई 2023 (17:03 IST)

9 दिन से अस्पताल में भर्ती थीं मौनी रॉय, बताया अब कैसी है हेल्थ

9 दिन से अस्पताल में भर्ती थीं मौनी रॉय, बताया अब कैसी है हेल्थ | Mouni Roy returns home after 9 days in hospital Shares health updates
mouni roy hospitalized: एक्ट्रेस मौनी रॉय सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। मौनी ग्लैमरस तस्वीरों के साथ अपने डेली रूटीन की जानकारी भी शेयर करती हैं। हाल ही में मौनी ने अपने फैंस को एक चौंकाने वाली खबर दी है। एक्ट्रेस ने बताया कि वह 9 दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं।
 
मौनी रॉय ने कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस के हाथ में ड्रिप चढ़ी हुई है। मौनी अपने पति सूरज संग कार में दिख रही हैं। तस्वीरों में एक्ट्रेस काफी कमजोर दिख रही हैं। इन तस्वीरों के साथ मौनी ने लिखा, अस्पताल में 9 दिन बिताने के बाद मैं अब तक की किसी भी चीज से कहीं ज्यादा गहरी शांति से अभिभूत हूं। 
 
एक्ट्रेस ने लिखा, ये बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं घर वापस आ गई हूं और धीरे-धीरे लेकिन बहुत अच्छे से ठीक हो रही हूं। हर चीज से ऊपर एक खुशहाल स्वस्थ जीवन। मैं अपने करीबी और बहुत प्यारे दोस्तों का शुक्रिया करना चाहती हूं जिन्होंने इस समय में मेरी देखभाल की, मुझे ढेर सारा प्यार भेजा आई लव यू गाइज। सूरज नांबियार तुम्हारे जैसा कोई नहीं है, मैं हमेशा तुम्हारी आभारी रहूंगी। ओम नम:शिवाय।
 
मौनी रॉय के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया था। हाल ही में मौनी ने मुंबई में 'बदमाश' नाम का रेस्टोरेंट ओपन किया है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
 
ये भी पढ़ें
अगस्त में कहां जा सकते हैं घूमने, भारत की 6 सबसे अच्छी जगहें