गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. samantha ruth prabhu lost crores loss due to break from work
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 22 जुलाई 2023 (14:40 IST)

इंडस्ट्री से ब्रेक लेने पर सामंथा रुथ प्रभु को हुआ करोड़ों का नुकसान!

इंडस्ट्री से ब्रेक लेने पर सामंथा रुथ प्रभु को हुआ करोड़ों का नुकसान! | samantha ruth prabhu lost crores loss due to break from work
samantha ruth prabhu: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन‍ दिनों अपनी बीमारी को लेकर सुर्खियों में हैं। सामंथा ने अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए इंडस्ट्री से करीब एक साल का ब्रेक ले लिया है। अगस्त महीने में वह इलाज के लिए अमेरिका रवाना होंगी। उससे पहले सामंथा घर पर ही आराम कर रही हैं।
 
खबर आ रही है कि ब्रेक की वजह से सामंथा रुथ प्रभु को बड़ा नुकसान हुआ है। कथित तौर पर इस पूरे वक्त के दौरान उन्हें कई करोड़ रुपयों का भारी नुकसान हुआ है। बीमारी के इलाज के चलते लिए गए ब्रेक के कारण सामंथा ने कुछ समय के लिए तेलुगू, हिंदी और तमिल इंडस्ट्री में कोई प्रोजेक्ट साइन नहीं करने का फैसला किया है। 
 
कहा जा रहा है कि सामंथा ने कई मेकर्स को पहले से साइन किए गए प्रोजेक्ट्स के पैसे भी लौटा दिए हैं। 'ग्रेट आंध्रा डॉट कॉम' की एक रिपोर्ट के अनुसार, इन सब के कारण सामंथा को 12 से 13 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
 
सामंथा ऑटोइम्यून बीमारी, मायोसिटिस से जूझ रहीहैं। इस बीमारी में मांसपेशियों को नुकसान पहुंचता है जिससे गंभीर दर्द होता है। ब्रेक से जाने से पहले सामंथा ने फिल्म 'कुशी' और 'सिटाडेल' के इंडियन वर्जन की शूटिंग खत्म कर ली है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'ड्रीम गर्ल 2' के नए टीजर के बाद एकता कपूर और करण जौहर के बीच हुई मजेदार नोक-झोंक