गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Motorbike accident damages Tom Cruise Mission Impossible 7 set worth Rs 20 crore
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 अगस्त 2020 (17:55 IST)

Mission Impossible 7: स्टंट के दौरान बाइक में लगी आग, 20 करोड़ के सेट को हुआ नुकसान

Tom Cruise
हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज के फैन्स के लिए एक बुरी खबर है। टॉम क्रूज की आगामी फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ की शूटिंग एक बाइक एक्सीडेंट के बाद फिर रुक गई है। कोरोनावायरस संक्रमण के चलते पहले ही टॉम क्रूज की इस फिल्म की शूटिंग में काफी देर हो चुकी है। बता दें, हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग इंग्लैंड में दोबारा शुरू हुई थी।



रिपोर्ट के मुताबिक, एक स्टंट के दौरान बाइक में आग लग गई, जिसके कारण फिल्म के सेट को नकुसान पहुंचा है। कहा जा रहा है कि इस स्टंट को प्लान करने में छह सप्ताह लगे थे और ऑक्सफोर्डशायर में इस सेट को बनाने में लगभग 20 करोड़ की लागत आई थी।



हालांकि, फिल्म के लीड एक्टर टॉम क्रूज इस हादसे में सही सलामत हैं। वह पास ही दूसरे सीन की शूटिंग कर रहे थे। हादसे के बाद मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग को रोक दिया है। कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग में हो रही देरी से टॉम क्रूज बहुत निराश हैं।



खबरों की मानें, तो एक एक्शन सीन के लिए फिल्म के क्रू ने पोलैंड के 100 साल पुराने पुल को ब्लास्ट करने की योजना बनाई है।



फिल्म में टॉम क्रूज के अलावा सिमोन पेज, रेबेका फर्गुसन और विंग रेम्स भी नजर आएंगी। क्रिस्टोफर मैक्वायर की इस फिल्म को 23 जुलाई 2021 में रिलीज किया जाना है, लेकिन कोरोना के चलते अब यह फिल्म 19 नवंबर 2021 को रिलीज की जाएगी।
ये भी पढ़ें
ये है सबसे फनी जोक : मारवाड़ी से धंधा और पंगा संभल के करने का