शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Mohenjo Daro, Box Office, Hrithik Roshan, Rustom
Written By

Box Office : मोहेंजो दारो का पहला सप्ताह

Box Office : मोहेंजो दारो का पहला सप्ताह - Mohenjo Daro, Box Office, Hrithik Roshan, Rustom
रिलीज के पहले किसी ने सोचा भी नहीं था कि रितिक रोशन की महत्वाकांक्षी फिल्म 'मोहेंजो दारो' का बॉक्स ऑफिस पर इतना बुरा हश्र हो जाएगा। लंबे वीकेंड और छुट्टियों के बावजूद 'मोहेंजो दारो' पहले सप्ताह में मात्र 51.18 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर पाई। फिल्म के पिटने से फिल्म इंडस्ट्री को जबरदस्त धक्का पहुंचा है और रितिक रोशन के फिल्मों के चयन पर सवाल उठने लगे हैं। 
 
फिल्म ने पहले दिन 8.87 करोड़ रुपये के कलेक्शन से शुरुआत की थी जो कि बहुत निराशाजनक थी। दूसरे दिन कलेक्शन बढ़कर 9.60 करोड़ थे, लेकिन इजाफा खास नहीं था। तीसरे दिन कलेक्शन रविवार होने के कारण 12.08 करोड़ रुपये हुए। स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का लाभ भी फिल्म को नहीं मिला और चौथे दिन कलेक्शन 10.27 करोड़ रुपये ही रहा। पांचवे दिन से फिल्म धड़ाम हो गई। पांचवे दिन 3.16 करोड़ रुपये और छठे दिन 2.96 करोड़ रुपये का कलेक्शन फिल्म ने किया। सप्ताह के अंतिम दिन रक्षाबंधन की छुट्टी का कोई लाभ फिल्म को नहीं मिला क्योंकि दर्शकों की रूचि फिल्म में खत्म हो गई थी। सातवे दिन कलेक्शन रहे 4.24 करोड़ रुपये। इस तरह से पहला सप्ताह मात्र 51.18 करोड़ रुपये ही रहा। लाइफ टाइम कलेक्शन 65 करोड़ रुपये से भी कम रहेगा। 
 
कुल मिलाकर 'मोहेंजो दारो' ने अपने व्यवसाय से सभी को निराश किया। 
ये भी पढ़ें
Box Office : रुस्तम का पहला सप्ताह