• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Rustom, Akshay Kumar, Box Office, Mohenjo Daro
Written By

Box Office : रुस्तम का पहला सप्ताह

रुस्तम
रुस्तम और मोहेंजो दारो के महामुकाबले का सभी को इंतजार था। रुस्तम ने पहले दिन से जो बढ़त बनाई तो सातों दिन एक बार भी मोहेंजो दारो आगे नहीं निकल पाई। रुस्तम को पसंद किया गया और मोहेंजो दारो पर यह फिल्म भारी पड़ी। 
 
फिल्म ने पहले दिन 14.11 करोड़ रुपये के साथ बेहतरीन शुरुआत की। दूसरे दिन कलेक्शन बढ़े और 16.43 करोड़ रुपये तक पहुंचे। यह इस बात का सबूत था कि दर्शक इस फिल्म में रूचि ले रहे हैं। तीसरे दिन रविवार की छुट्टी का भरपूर लाभ फिल्म को मिला और कलेक्शन 19.88 करोड़ रुपये तक पहुंचे। 
 
स्वतंत्रता दिवस पर भी फिल्म का प्रदर्शन शानदार रहा। इस दिन फिल्म ने 17.81 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पांचवे दिन 7.67 करोड़ रुपये, छठे दिन 6.38 करोड़ रुपये और सातवे दिन 8.62 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में फिल्म सफल रही। इस तरह पहले सप्ताह में रुस्तम ने 90.90 करोड़ का कलेक्शन किया। दूसरे वीकेंड में फिल्म का सौ करोड़ क्लब में शामिल होना निश्चित है। एअरलिफ्ट और हाउसफुल 3 के बाद अक्षय की लगातार तीसरी फिल्म सौ करोड़ क्लब का हिस्सा बनेगी। 
सुल्तान के बाद पहले सप्ताह में सर्वाधिक कलेक्शन के मामले में 'रुस्तम' इस वर्ष दूसरे नम्बर पर रही है। उम्मीद है कि फिल्म सवा सौ करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने में कामयाब रहेगी। 
ये भी पढ़ें
काजोल ने साइन की फिल्म!