1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mithi river scam case ed raids actor dino moreas residence
Last Modified: शुक्रवार, 6 जून 2025 (14:10 IST)

EOW की पूछताछ के बाद डिनो मोरिया के घर ED ने मारा छापा, जानिए क्या है मामला

Dino Morea
बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया इन दिनों मुश्किलों में घिरे हुए हैं। बीते दिनों मीठी नदी घोटाले मामले में आर्थिक अपराध शाखा ने एक्टर से पूछताछ की थी। अब डिनो मोरिया के घर ईडी ने छापा मारा है। प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को 65 करोड़ रुपए के कथित मीठी नदी सफाई घोटाले के सिलसिले में मुंबई और केरल में कई जगहों पर छापेमारी की। 
 
ईडी ने डिमो मोरिया के मुंबई स्थित घर, बीएमसी के सहायक इंजीनियर प्रशांत रामुगाड़े और कई अन्य लोग के घर छापेमारी की। डिनो मोरिया से पहले मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने दो बार पूछताछ की थी, जिसने शुरू में मामला दर्ज किया था। 
 
ईडी की छापेमारी मीठी नदी सफाई घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में की जा रही है। अधिकारी संदिग्ध पैसों की गड़बड़ियों की जांच के लिए दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं और सबूत जुटा रहे हैं।
 
डिनो मोरिया के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 1999 में 'प्यार में कभी कभी' से एक्टिंग डेब्यू किया था। हाल ही में वह मल्टीस्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' में नजर आए। 
ये भी पढ़ें
राजकुमार राव की भूल चूक माफ ने दी ओटीटी पर दस्तक, इस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं मूवी