गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. milind soman kiss wife ankita photo viral on social media
Written By
Last Updated : शनिवार, 20 मार्च 2021 (12:16 IST)

पत्नी अंकिता कोंवर को किस करते हुए वायरल हुए मिलिंद सोमन की तस्वीर, फैंस कर रहे जमकर तारीफ

पत्नी अंकिता कोंवर को किस करते हुए वायरल हुए मिलिंद सोमन की तस्वीर, फैंस कर रहे जमकर तारीफ - milind soman kiss wife ankita photo viral on social media
मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। मिलिंद का नाम उन चुनिंदा एक्टर्स में शुमार है, जो फिट रहने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। साथ ही मिलिंद तब सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने अपने से 28 साल अंकिता कोंवर से शादी की थी। 
 
मिलिंद और अंकिता फैंस को कपल गोल्स देते रहते हैं। हाल ही में दोनों की लिपलॉक करते हुए तस्वीर वायरल हो रही है। दोनों की इस रोमांटिक तस्वीर को फैन काफी पसंद कर रहे हैं।
 
यह फोटोशूट वीगन कपड़े पहनकर कराया गया है। मिलिंद एक ओर पिंक कोट में नजर आ रहे हैं तो दूसरी ओर अंकिता पाउडर ब्लू ड्रेस में दिखाई दे रही हैं। मिलिंद ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, इस वीगन ड्रेस से मुझे प्यार हो गया है, थैंक्यू।
कुछ महीने पहले ही मिलिंद और उनकी पत्नी अंकिता को शादी के 2 साल पूरे हुए हैं। दोनों ने 22 अप्रैल 2018 को शादी रचाई थी। मिलिंद ने इससे पहले 2006 में एक्ट्रेस मिलिन जैम्पेनोई से शादी की थी, लेकिन दोनों तीन साल बाद अलग हो गए। 
 
मिलिंद अपनी पत्नी संग अक्सर रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते रहते है। दोनों की तस्वीरों को फैंस खूब पसंद करते हैं।
 
मिलिंद सोमन ने अपने जन्मदिन पर रनिंग करते हुए न्यूड फोटो शेयर की थी। मिलिंद गोवा में पत्नी अंकिता कोंवर संग समय बिताने गए थे जहां उन्होंने ये फोटो क्लिक करवाई थी। 
 
ये भी पढ़ें
धर्मेंद्र ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, वीडियो शेयर कर बोले- लॉकडाउन को अगर लॉकडाउन करना है तो...