• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dharmendra takes coronavirus vaccine first dose shares video
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 मार्च 2021 (12:24 IST)

धर्मेंद्र ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, वीडियो शेयर कर बोले- लॉकडाउन को अगर लॉकडाउन करना है तो...

धर्मेंद्र ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, वीडियो शेयर कर बोले- लॉकडाउन को अगर लॉकडाउन करना है तो... - dharmendra takes coronavirus vaccine first dose shares video
देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से किया जा रहा है। कई बॉलीवुड सेलेब्स कोरोना वैक्सीन की डोज लगवा चुके हैं। वहीं इस लिस्ट में अब दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का भी नाम शामिल हो चुका है।

 
हाल ही में धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कोरोना वैक्सीन लगवाते नजर आ रहे हैं। एक्टर ने इसी के साथ एक खास संदेश भी दिया है। 
 
वीडियो के साथ धर्मेंद्र ने लिखा, 'ट्वीट करते करते...जोश आ गया...और मैं निकल गया वैक्सीनेशन लेने...ये बिल्कुल भी कोई दिखावा नहीं है...लेकिन आप सभी को जागरुक करने के लिए है...दोस्तों, प्लीज अपना ध्यान रखें।'
 
इसके साथ ही धर्मेंद्र ने वीडियो में अपने फैंस से अपील करते हुए कहा, 'लॉकडाउन को अगर लॉकडाउन करना है, तो दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी, मैंने तो ये इंजेक्शन भी ले लिया है, आप सभी लोग भी कोरोनावायरस की वैक्सीन लें।'
 
बता दें कि देशभर में इस समय कोरोनावायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण चल रहा है। दूसरे चरण के तहत 60 साल से ऊपर की उम्र के लोगों और 45 साल से ज्यादा उम्र के उन लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा रही है, जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं।
ये भी पढ़ें
यह अवॉर्ड पाने वाले पहले भारतीय बने अमिताभ बच्चन, तस्वीर शेयर कर बिग बी बोले- सम्मानित महसूस कर रहा हूं