गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Milind Soman, Ankita Konwar, Girlfriend, Marriage
Written By

मिलिंद सोमन 30 वर्ष छोटी गर्लफ्रेंड से करेंगे शादी

मिलिंद सोमन
मॉडल और अभिनेता मिलिंद सोमन जल्दी ही शादी करने वाले हैं। 53 वर्षीय मिलिंद की गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर उनसे उम्र में 30 वर्ष छोटी बताई जा रही हैं। अंकिता की उम्र 23 वर्ष है। वैसे कुछ दिनों पहले चर्चा थी कि अंकिता की उम्र 18 वर्ष है और इसके लिए मिलिंद को ट्रोल भी किया गया था। 
 
हाल ही मिलिंद ने अंकिता के घरवालों से गुवाहाटी में मुलाकात की थी। उन्होंने अंकिता के घरवालों को मनाने की कोशिश की है। उम्र का फासला अंकिता के परिवार वालों के लिए बड़ा मुद्दा था, लेकिन मिलिंद ने आखिरकार उन्हें मना ही लिया। अंकिता एयर होस्टेस हैं। 
 
मिलिंद की यह दूसरी शादी होगी। 2006 में वे एक्ट्रेस मिलिन जैम्पेनोई से शादी कर चुके हैं। तीन साल बाद दोनों में तलाक हो गया। इसके पहले उनका एक्स मिस इंडिया मधु सप्रे से भी लंबे समय तक रोमांस चला था।
ये भी पढ़ें
क्या हिना खान से डरते हैं बिग बॉस 11 के सारे प्रतियोगी?