गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. mallika sherawat revealed that a film producer wanted to fry an egg on her belly
Written By

मल्लिका शेरावत की हॉटनेस दिखाने के लिए फिल्म निर्माता करना चाहता था पेट पर अंडा फ्राई

मल्लिका शेरावत की हॉटनेस दिखाने के लिए फिल्म निर्माता करना चाहता था पेट पर अंडा फ्राई - mallika sherawat revealed that a film producer wanted to fry an egg on her belly
Photo : Instagram
बॉलीवुड की हॉट अदाकारा मल्लिका शेरावत इन दिनों अपनी अपकमिंग वेबसीरीज 'बू सबकी फटेगी' के प्रमोशन में बिजी है। इस वेबसीरीज से मल्लिका और तुषार कपूर डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। हाल ही में मल्लिका अपनी वेबसीरीज का प्रमोशन करने के लिए एकता कपूर और तुषार कपूर के साथ 'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर पहुंचीं।
Photo : Instagram
यहां मल्लिका ने इस बात का खुलासा किया कि एक निर्माता उनके पेट पर अंडा फ्राई करना चाहते थे ताकि वह दिखा सकें कि मल्लिका कितनी हॉट हैं। शो के सेट पर कपिल शर्मा ने मल्लिका शेरावत से खूब हंसी मजाक किया और पूछा कि लोग रोटियां गर्म रखने के लिए आपकी तस्वीर वाले पेपर में रोटियां लपेटते थे, क्या यह सच है?
Photo : Instagram
इस बात को सुनकर मल्लिका शेरावत हंसने लगीं और कहा कि मैं एक फिल्म कर रही थी। उसमें एक गाना था। वह प्रोड्यूसर नौसिखिया लग रहा था, इसलिए समझ नहीं पा रहा था कि किस तरह से दिखाए कि मल्लिका बहुत हॉट हैं। उसने एक कोरियोग्राफर के जरिए अपना विचार भेजा कि वह मेरे पेट पर अंडा फ्राई करना चाहता है।
Photo : Instagram
मल्लिका शेरावत का यह वाक्या सुनकर 'द कपिल शर्मा शो' की जज भी हैरान हो गईं। हालांकि मल्लिका शेरावत ने आगे बताया कि उन्होंने इस चीज के लिए मना कर दिया था।
Photo : Instagram
मल्लिका शेरावत बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने बोल्ड अंदाज के लिए काफी जानी जाती हैं। उन्होंने साल 2004 में आई फिल्म 'मर्डर' से खुब नाम कमाया था। काफी समय से बड़े पर्दे से दूर मल्लिका शेरावत जल्द ही 'बू' से अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं। ये एक हॉरर कॉमेडी सीरीज होगी।
ये भी पढ़ें
बॉक्स ऑफिस पर 'कबीर सिंह' ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड