बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kabir Singh, Box Office Record, Shahid Kapoor
Written By

बॉक्स ऑफिस पर 'कबीर सिंह' ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

बॉक्स ऑफिस पर 'कबीर सिंह' ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड - Kabir Singh, Box Office Record, Shahid Kapoor
शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और दूसरे सप्ताह में भी फिल्म को ढेर सारे दर्शक मिल रहे हैं। फिल्म अब 200 करोड़ की दहलीज पर खड़ी है। 
 
कबीर सिंह ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। सेंसर ने इसे 'ए' सर्टिफिकेट यानी कि केवल 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को देखने का सर्टिफिकेट दिया है। किसी भी 'ए' सर्टिफिकेट का यह बॉक्स ऑफिस पर सर्वाधिक कलेक्शन है। साथ ही यह पहली 'ए' सर्टिफिकेट वाली फिल्म होगी जो 200 करोड़ क्लब में शामिल होगी। 
 
फिल्म ने दूसरे सप्ताह में शुक्रवार 12.21 करोड़ रुपये, शनिवार 17.10 करोड़ रुपये, रविवार 17.84 करोड़ रुपये, सोमवार 9.07 करोड़ रुपये और मंगलवार को 8.31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 12 दिनों में यह फिल्म 198.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। 
 
फिल्म को पूरे भारत में शानदार सफलता मिली है और यह शाहिद की सबसे बड़ी हिट फिल्म है। इसे ब्लॉकबस्टर करार दिया जा चुका है। फिल्म की आलोचना भी काफी हुई है, लेकिन दर्शकों को यह पसंद भी खूब आई है। 
ये भी पढ़ें
मुंबई की बारिश से बॉलीवुड सितारों का हुआ बुरा हाल, कोई फंसा एयरपोर्ट पर तो कोई सड़क पर